अग्निपथ को लेकर आगरा में युवाओं ने हाईवे पर लगाया जाम, बाह में बस पर हुआ पथराव 

Published : Jun 16, 2022, 06:35 PM IST
अग्निपथ को लेकर आगरा में युवाओं ने हाईवे पर लगाया जाम, बाह में बस पर हुआ पथराव 

सार

आगरा में अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में आक्रोश दिखा। आक्रोशित युवाओं ने इस बीच हाईवे पर जाम लगा दिया। इस बीच बाह में बस पर पथराव की तस्वीरे भी सामने आईं। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह वहां युवाओं को समझाया। 

आगरा: सेना भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध लगातार देखने को मिल रहा है। इस बीच सैंकड़ों की संख्या में युवाओं ने गुरुवार को दिल्ली हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम के चलते वहां वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सेना में भर्ती की पुरानी प्रक्रिया को जारी रखा जाए। 

रोडवेज बस पर हुआ पथराव 
इस बीच मांग हुई की आगरा में बीते साल हुई सेना भर्ती में भी लिखित परीक्षा करवाई गए। जाम की सूचना के बाद पुलिस भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई। इस बीच प्रशासनिक अधिकारी प्रदर्शनकारियों को समझाते हुए नजर आए। अधिकारियों के समझाने पर कुछ युवा वहां से हटे। इस बीच हाईवे पर तकरीबन दो घंटे तक जाम लगा रहा। बाह में प्रदर्शन के दौरान ही युवाओं ने रोडवेज बस पर पथराव भी कर दिया। बस के शीशे भी क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं इस बीच बड़ी की संख्या में युवाओं ने शहर में भारतीय स्टेट बैंक के तिराहे पर जाम लगा दिया। जिसके चलते बड़ी संख्या में वाहन वहां जाम में फंस गए।

पुलिस ने हल्का बल भी किया प्रयोग
प्रदर्शनकारियों की ओर से कहा गया कि 2021 में हुई सेना भर्ती के लिए अभी तक कोई भी लिखित परीक्षा नहीं हुई। इसके बाद अब सरकार अग्निपथ योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत युवाओं को चार साल के लिए ही सेना में कार्य करने का मौका मिलेगा। युवाओं ने अपना ज्ञापन तहसीलदार किरावली को सौंपा। इस बीच वहां सेना भर्ती को पहले की तरह से ही करवाने की मांग की। लेदर पार्क बाद सैकड़ों की संख्या में युवा दक्षिणी बाईपास पर पहुंच गए। यहां उन्होंने आगरा-दिल्ली हाईवे पर जाम लगा दिया। विरोध प्रदर्शन के दौरान भारतीय स्टेट बैंक तिराहे पर जाम लगा दिया। इससे एमजी रोड पर बड़ी संख्या में वाहन जाम में फंसे रहे। मामले की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जाम खुलवाया। इस बीच पुलिस को जाम खुलवाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।  

अचानक ही दुकान में लगी आग के बाद लाखों का नुकसान, फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

अग्निपथ योजना का उन्नाव में दिखा विरोध, सेना भर्ती के अभ्यर्थियों ने काटा बवाल, पुलिस समझाने में जुटी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!