अचानक ही दुकान में लगी आग के बाद लाखों का नुकसान, फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू 

वाराणसी में एक दुकान में भीषण आग लग गई आग लगने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलवाया गया। इस बीच मामले को लेकर आस-पास के लोगों ने किसी तरह से दुकान मालिक को सूचित किया। 

/ Updated: Jun 16 2022, 06:08 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मैदागिन के मालवीय मार्केट की दुकान संख्या 13 में अचानक भोर में आग लग गई दुकान धू धू कर जलने लगी। दुकान में लगी आग को देखकर आस-पड़ोस के लोगों ने इस बात की सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर बुलवाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने सीढ़ी लगाकर पहली मंजिल पर दाखिल होते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी।

कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। तब तक दुकान में लगभग लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो चुका था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे दुकान के मालिक चंदर जलती हुई दुकान को देखकर चंदर की आंखें पथरा गई। बड़ी मुश्किल से अपने आप पर काबू पाते हुए मीडिया से बात करने के लिए तैयार हुए और बताया कि सुबह 5 बजे फोन आया कि दुकान में आग लग गई है भागकर पहुंचा तो देखा कि फायर ब्रिगेड और पुलिस आग बुझाने में जुटी है।