
8 महीने बाद तेजप्रताप लौटे घर
8 महीने बाद तेजप्रताप यादव ने लालू परिवार में वापसी की है।अपने आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में खुद लालू यादव पहुंचे और कहा कि अब तेजप्रताप परिवार के साथ ही रहेंगे।लालू ने तेजप्रताप से नाराजगी खत्म कर दी है और बेटे को हमेशा आशीर्वाद देने की बात कही।इस भोज में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद, बड़े मामा प्रभुनाथ यादव, साधु यादव और चेतन आनंद भी शामिल हुए।हालांकि, अभी तक तेजस्वी और राबड़ी यादव इस भोज में नहीं दिखे।