
IPAC रेड केस में बड़ा मोड़
IPAC रेड मामले में बड़ा कानूनी मोड़ सामने आया है।कलकत्ता हाईकोर्ट ने TMC की याचिका खारिज कर दी, जिसमें पार्टी ने आरोप लगाया था कि ED ने IPAC के IT हेड प्रतीक जैन के ऑफिस से दस्तावेज जब्त किए थे।कोर्ट में ED ने साफ कहा कि एजेंसी ने कुछ भी जब्त नहीं किया।हाईकोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि जब जब्ती ही नहीं हुई, तो इस मामले में सुनवाई का कोई आधार नहीं बचता।सुनवाई के दौरान ED के वकील ASG राजू ने बड़ा दावा किया कि अगर कोई फाइल ली गई है, तो वह ED ने नहीं बल्कि ममता बनर्जी ने गैरकानूनी तरीके से अपने साथ ले गईं।