कोरोना के खतरे को लेकर अलर्ट, ताज आने वाले विदेशी पर्यटकों को नई व्यवस्था का करना होगा पालन

यूपी समेत ताजनगरी आगरा में भी कोरोना के खतरे को लेकर अलर्ट जारी हो गया है। जिसकी वजह से प्रशासन ने विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। इसके साथ ही विदेश से आ रहे यात्रियों को कई व्यवस्था का पालन करना होगा। 

आगरा: कोरोना के खतरे को देखते हुए आगरा प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजमहल आने वाले विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। तमाम अन्य नियमों का पालन भी यहां आने वाले विदेशी पर्यटकों को करना होगा, जैसे- रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और होटलों की सतर्कता बरती जा रही है। कोविड मरीजों के लिए सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। दरअसल भारत में कोरोना की शुरुआत में यानी की पहली लहर में विदेश से आया एक व्यापारी संक्रमित मिला था। जिसके बाद प्रशासन ने सैकड़ों लोगों की जांच भी की थी और इसी दौरान एक निजी अस्पताल ने बिना जांच के कोविड संक्रमित बुजुर्ग महिला को एडमिट कर लिया था। जिसके बाद पूरे मंडल में कोविड फैल गया था। 

ताजमहल, रेलवे स्टेशनों समेत बस स्टैंड में शुरू हुई स्क्रीनिंग
कोविड का फिर से संक्रमण का खतरा देखते हुए सीएमओ अरुण कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को कड़े निर्देश जारी किए हैं। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों और ताजमहल समेत मुख्य स्मारकों पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। ताजमहल पर विदेशी पर्यटकों विशेष नजर रखी जाएगी। चीन, जापान, अमेरिका, ब्राजील के पर्यटकों के साथ इन देशों से लौटने वाले लोगों पर नजर रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। इन सबके अलावा होटलों में ठहरे हुए विदेशी पर्यटकों के बारे में पूरी जानकारी रखी जाएगी।

Latest Videos

विदेश यात्रा से वापस आए तो पर्यटकों पर 14 दिन रखी जाएगी नजर
ताजनगरी आगरा में ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर जांच के लिए टीमें लगाई गई हैं। टीमों ने सैंपल लेने का काम भी शुरू कर दिया है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर भी जांच शुरू करा दी गई है। सीएमओ के मुताबिक शहर के एसएन मेडिकल और जिला अस्पताल में कोविड संक्रमित मरीजों के लिए व्यवस्था की जा रही है। कोविड संक्रमित देशों की यात्रा कर लौटने वाले पर्यटकों पर 14 दिन तक नजर रखी जाएगी। इस दौरान किसी भी तरह के लक्षण आने पर होम आइसोलेट किया जाएगा और संक्रमण के लिए जरूरू दवाओं का भी इंतजाम किया जा रहा है।

नए साल में ताजमहल को देखने के लिए आ सकते है लाखों पर्यटक
स्वास्थ्य विभाग किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है और लोगों से अपील की है कि वो सावधानी रखें और सुरक्षित रहें। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर जांच कराएं और डॉक्टर की सलाह लें। फिलहाल ताजमहल पर पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और हर दिन करीब 30 हजार पर्यटक ताजमहल में आ रहे हैं। यह संख्या नए साल में बढ़ने की पूरी संभावना है। पिछले सालों के आकंड़ों को देखते हुए एक लाख पर्यटक आने की उम्मीद है। इस वजह से जांच के लिए टीमें बढ़ाने की बात कही जा रही है। 

महिला के हाथ-पैर बांधकर बदमाश ने मुंह में चिपकाया टेप, चाकू की नोंक पर आरोपी ने दिया पूरी वारदात को अंजाम

औरैया में फर्जी बैंक खोलकर की करोड़ों की ठगी, कर्मचारी की सैलरी न आने पर हुआ खुलासा, सेटअप देख पुलिस हुई दंग

फेसबुक पर दोस्ती के बाद लड़कियों से पैसे वसूलता था 'फर्जी दारोगा' औरैया पुलिस ने सिखाया सबक

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar