यूपी के आगरा में फंदे से लटकता मिला भाजपा नेता के बेटे का शव, सुसाइड नोट में लिखा- नहीं बचने चाहिए वो लोग

आगरा में बीटेक छात्र धनंजय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। धनंजय में सुसाइड नोट में कई नामों का जिक्र किया है। सुसाइड नोट में लिखा गया है कि ये लोग किसी भी कीमत पर बचने नहीं चाहिए।

Asianet News Hindi | Published : Apr 9, 2022 11:40 AM IST / Updated: Apr 09 2022, 06:36 PM IST

आगरा: बीटेक फोर्थ ईयर के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र भाजपा नेता का पुत्र है। जब बेटे की मौत की जानकारी परिवार को लगी तो उनके होश उड़ गए। वहीं मामले को लेकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि 'मम्मी पापा माफ कर देना मुझे, ये सब और नहीं बर्दाश्त हो रहा।'

भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष हैं अनूप तिवारी 
नगला पदी के दुर्गानगर के निवासी अनूप तिवारी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष हैं। अनूप तिवारी के दो बेटे मृत्युंजय तिवारी और धनंजय तिवारी हैं। धनंजय तिवारी आगरा के ही एक निजी कॉलेज से बीटेक कर रहे हैं। शनिवार को जब वह काफी समय तक कमरे से बाहर नहीं आए तो परिजन उनके कमरे में गए। 

Latest Videos

हत्या के पीछे कारणों का किया जिक्र
कमरे में पहुंचते ही घरवालों ने देखा कि धनंजय का शव पंखे से लटका हुआ था। यह देखते ही वहां चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में कुछ पड़ोसी भी वहां पर आ गए। सूचना पर थाना न्यू आगरा पुलिस भी पहुंची। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद शव को नीचे उतारा गया। धनंजय के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इस सुसाइड नोट में आत्महत्या के पीछे के कारण का भी जिक्र किया गया है। 

सुसाइड नोट में किया कई नामों का जिक्र 
धनंजय ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि, 'सॉरी मम्मी पापा मुझे माफ कर देना। मैं आप सभी को छोड़कर जा रहा हूं। बहुत हो गया है मुझसे ये सब और नहीं झिल पा रहा है। मैं जितने कॉम्पलिकेशन्स के साथ जी रहा हूं यह मैं ही जान सकता हूं। आई एम सॉरी।' इसमें आगे लिखा गया है कि 'मेरी लाइफ में जो कुछ भी हुआ है वो गोलू, आदित्य,(एक लड़की का नाम) को सब पता है। बस मयंक शर्मा, संचित गुप्ता और मयंक का भाई इन्हें देख लेना। बाकि शौर्य को इन्फॉर्म करते जरूर बुला लेना। एक रिक्वेस्ट है कि पोस्टमार्टम नहीं करवाना बाकि कुछ भी नहीं चाहिए। इन लड़कों को जरूर देख लेना ये बचने नहीं चाहिए एट ऐनी कॉस्ट। यह सुसाइड नहीं काइंड ऑफ मर्डर है।'

नहीं पहुंचे सफाईकर्मी तो परेशान पार्षद पति ने खुद लगाई झाड़ू, कहा- गुमराह करते हैं लखनऊ नगर निगम के अधिकारी

याकूब के घर पर गैर जमानती वारंट हुआ चस्पा, दिल्ली में लोकेशन मिलने के बाद और भी सक्रिय हुई टीमें

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त