सात फेरे होने के बाद अचानक ही चीख पड़ी दुल्हन और शादी से किया इंकार, एक अंगुली की वजह से थाने तक पहुंची बात

Published : Apr 24, 2022, 11:12 AM IST
सात फेरे होने के बाद अचानक ही चीख पड़ी दुल्हन और शादी से किया इंकार, एक अंगुली की वजह से थाने तक पहुंची बात

सार

आगरा में शादी के दौरान मांग भरी जाने से ठीक पहले एक दुल्हन ने इंकार कर दिया। इसके बाद यह पूरा प्रकरण पंचायत और थाने तक पहुंच गया। लेकिन बात बनती हुई दिखाई नहीं पड़ी। दूल्हे की कटी हुई अंगुली की वजह से दुल्हन ने उससे शादी से इंकार किया था। 

आगरा: शादी की रस्मों के बीच के एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आगरा में शादी समारोह के बीच मांग भराई की रस्म के दौरान अचानक दूल्हन चीख पड़ी। इसके बाद उसने शादी से इंकार कर दिया। दुल्हन को काफी समझाने के बाद भी जब वह राजी नहीं हुई तो मामला पंचायत और थाने तक पहुंच गया। हालांकि वहां भी बात बनती हुई नजर नहीं आई। 

विदाई से पहले मांग भराई में पड़ी नजर

यह पूरा मामला उस दौरान सामने आया जब गाजियाबाद के भूपपुरा कुटी से बाह के जैतपुर के लिए बारात आई। शादी की रस्में चल रही थी और सात फेरे भी हो चुके थे। विदाई से पहले दुल्हन की मांग भराई की रस्म होने की तैयारी थी। हालांकि इस बीच जैसे ही दूल्हे ने मांग भरने के लिए सिंदूर लिया तो उसकी कटी हुई तर्जनी अंगुली पर दुल्हन की नजर पड़ गई। इसके बाद उसने शादी से इंकार कर दिया। दुल्हन के इस फैसले से सभी हैरान हैं। 

पंचायत में नहीं बनी बात

दूल्हे पक्ष की ओर से बताया गया कि बिजली के करंट की वजह से अंगुली कट गई थी। इसके बाद कन्या को समझाने का प्रयास भी किया गया। लेकिन वह राजी नहीं हुई। इसके बाद मामला पुलिस के पास तक पहुंचा। इस बीच मामले को निपटाने के लिए पंचायत भी हुई लेकिन कोई बात नहीं बनी। एसओ मनोज वर्मा ने इस मामले को लेकर कहा कि दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया है। यदि सुलह नहीं हो पाएगी तो बारात को वापस किया जाएगा। 

लोगों में बना चर्चा का विषय

यह पूरा मामला स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। दुल्हन के इस कदम के बाद लोग लगातार इस शादी को लेकर बाते कर रहे हैं। 

पति ने पेचकस से पत्नी के गर्दन और मुंह को गोद डाला, जानिए क्यों दी ऐसी दर्दनाक मौत

गोरखपुर: जेल से जिला अस्पताल लाया गया मुर्तजा, घाव को देख डॉक्टर ने कही ये बात

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पति-पत्नी की तरह रह रहीं दो लड़कियां अलग क्यों हुईं? थाने में हुआ ड्रामा
1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा