आगरा: तलाक के बिना ही व्यापारी को दूसरी शादी करना पड़ा भारी, सात फेरों से पहले हवालात पहुंच गया दूल्हा

Published : May 15, 2022, 12:16 PM IST
आगरा: तलाक के बिना ही व्यापारी को दूसरी शादी करना पड़ा भारी, सात फेरों से पहले हवालात पहुंच गया दूल्हा

सार

ताजनगरी में व्यापारी पहली शादी से तालाक लिए बिना ही दूसरी शादी करने जा रहा था। दूसरी शादी में जयमाला तक हो गया था, सात फेरों की रस्म होने वाली थी लेकिन पहली पत्नी के परिजनों ने आकर शादी को रोक दिया।

आगरा: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा से एक ऐसा मामला सामने आया है कि एक शख्स को शादी करना महंगा पड़ गया। दरअसल इस शख्स की यह दूसरी शादी थी। ताजनगरी आगरा में पहली पत्नी से तलाक लिए बिना ही व्यापारी दूसरी शादी करने जा रहा था। जयमाला के बाद सात फेरे की रस्म की पूरी तैयारी हो चुकी थी। लेकिन बीच में ही पहली पत्नी के परिजन वहां पर आ गए। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। पुलिस आरोपी युवक को पकड़कर थाना ताजगंज ले गई। दूसरी बार दूल्हे बने युवक को शनिवार की रात हवालात में गुजारनी पड़ी। रविवार की सुबह शांतिभंग में चालान किया। 

व्यापारी की शादी 2012 में हुई थी
आरोपी युवक जो दूसरी शादी बिना पहली शादी के तलाक लिए बिना ही करने जा रहा था, उसके छोटे भाई से दुल्हन की शादी करा दी गई। जानकारी के अनुसार ताजगंज क्षेत्र के रहने वाले मोबाइल व्यापारी की शादी 16 फरवरी 2012 को हुई थी। जिससे उसकी एक बेटी भी है। पहली पत्नी के परिजनों के आरोप के मुताबिक ससुराल में उत्पीड़न होने पर व्यापारी की पत्नी ने 25 अक्टूबर 2017 को पति के खिलाफ महिला थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। युवती ने भरण भोषण के लिए वाद भी रखा है। बताया जा रहा है कि दोनों का अभी तलाक नहीं हुआ है। 

पुलिस ने मांगे तलाक के कागजात
दूल्हे की हकीकत सामने आने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई। पुलिस ने तलाक के कागजात दिखाने को कहा मगर दूल्हा पक्ष इसमें पीछे रह गया क्योंकि तलाक के कागजात नहीं थे। इस पर पुलिस दूल्हे को लेकर थाना ताजगंज क्षेत्र आ गई और उसे हवालात में बंद कर दिया गया। थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार बालियान ने बताया कि मामले में रात तक किसी तरह की शिकायत नहीं मिली। इसी पर दूल्हे के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है।

धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराएंगे
आरोपी दुल्हे को पीआरवी पकड़कर थाने ले गई थी। दूल्हे की हकीकत सामने आने पर दुल्हने के परिजनों ने भी जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराएंगे। इसपर परिवार के लोगों ने बैठकर बात की जिसके बाद मोबाइल व्यापारी के छोटे भाई को दूल्हा बनाया गया। यह पूरा मामला सामने आने के बाद से इलाके में चर्चा बनी हुई है।

सिद्धार्थनगर: पुलिस द्वारा बेटे को ले जाने का विरोध कर रही थी मां, गोली लगने से महिला की हुई मौत

मुरादाबाद: माता के दर्शन करके लौट रहे थे श्रद्धालु, हाईवे पर बस पलटने से 17 लोग हुए घायल

ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को झटका, कोर्ट ने कहा- नहीं हटेंगे कमिश्नर, मस्जिद के अंदर होगा सर्वे

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर