आगरा: तलाक के बिना ही व्यापारी को दूसरी शादी करना पड़ा भारी, सात फेरों से पहले हवालात पहुंच गया दूल्हा

ताजनगरी में व्यापारी पहली शादी से तालाक लिए बिना ही दूसरी शादी करने जा रहा था। दूसरी शादी में जयमाला तक हो गया था, सात फेरों की रस्म होने वाली थी लेकिन पहली पत्नी के परिजनों ने आकर शादी को रोक दिया।

आगरा: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा से एक ऐसा मामला सामने आया है कि एक शख्स को शादी करना महंगा पड़ गया। दरअसल इस शख्स की यह दूसरी शादी थी। ताजनगरी आगरा में पहली पत्नी से तलाक लिए बिना ही व्यापारी दूसरी शादी करने जा रहा था। जयमाला के बाद सात फेरे की रस्म की पूरी तैयारी हो चुकी थी। लेकिन बीच में ही पहली पत्नी के परिजन वहां पर आ गए। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। पुलिस आरोपी युवक को पकड़कर थाना ताजगंज ले गई। दूसरी बार दूल्हे बने युवक को शनिवार की रात हवालात में गुजारनी पड़ी। रविवार की सुबह शांतिभंग में चालान किया। 

व्यापारी की शादी 2012 में हुई थी
आरोपी युवक जो दूसरी शादी बिना पहली शादी के तलाक लिए बिना ही करने जा रहा था, उसके छोटे भाई से दुल्हन की शादी करा दी गई। जानकारी के अनुसार ताजगंज क्षेत्र के रहने वाले मोबाइल व्यापारी की शादी 16 फरवरी 2012 को हुई थी। जिससे उसकी एक बेटी भी है। पहली पत्नी के परिजनों के आरोप के मुताबिक ससुराल में उत्पीड़न होने पर व्यापारी की पत्नी ने 25 अक्टूबर 2017 को पति के खिलाफ महिला थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। युवती ने भरण भोषण के लिए वाद भी रखा है। बताया जा रहा है कि दोनों का अभी तलाक नहीं हुआ है। 

Latest Videos

पुलिस ने मांगे तलाक के कागजात
दूल्हे की हकीकत सामने आने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई। पुलिस ने तलाक के कागजात दिखाने को कहा मगर दूल्हा पक्ष इसमें पीछे रह गया क्योंकि तलाक के कागजात नहीं थे। इस पर पुलिस दूल्हे को लेकर थाना ताजगंज क्षेत्र आ गई और उसे हवालात में बंद कर दिया गया। थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार बालियान ने बताया कि मामले में रात तक किसी तरह की शिकायत नहीं मिली। इसी पर दूल्हे के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है।

धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराएंगे
आरोपी दुल्हे को पीआरवी पकड़कर थाने ले गई थी। दूल्हे की हकीकत सामने आने पर दुल्हने के परिजनों ने भी जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराएंगे। इसपर परिवार के लोगों ने बैठकर बात की जिसके बाद मोबाइल व्यापारी के छोटे भाई को दूल्हा बनाया गया। यह पूरा मामला सामने आने के बाद से इलाके में चर्चा बनी हुई है।

सिद्धार्थनगर: पुलिस द्वारा बेटे को ले जाने का विरोध कर रही थी मां, गोली लगने से महिला की हुई मौत

मुरादाबाद: माता के दर्शन करके लौट रहे थे श्रद्धालु, हाईवे पर बस पलटने से 17 लोग हुए घायल

ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को झटका, कोर्ट ने कहा- नहीं हटेंगे कमिश्नर, मस्जिद के अंदर होगा सर्वे

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result