आगरा में मेट्रोमोनियल साइट से युवती की प्रोफाइल चोरी कर साइबर अपराधियों ने खेला बड़ा खेल, जानिए पूरा मामला

यूपी के जिले आगरा में एक युवती को मेट्रोमोनियल साइट पर पंजीकरण कराना भारी पड़ गया। साइबर अपराधियों ने युवती की प्रोफाइल से फोटो और अन्य जानकारी लेकर नई प्रोफाइल बना दी है। जिसके बाद से युवती के पास से अनजान नंबर से फोन कर अश्लील बातें कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 14, 2022 9:12 AM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में एक युवती को शादी कराने वाली साइट पर पंजीकरण कराना इतना भारी पड़ जाएगा उसने खुद भी नहीं सोचा होगा। अक्सर मेट्रोमोनियल साइट पर लोग ठगी का शिकार हो जाते है पर इस बार अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल साइबर अपराधियों ने युवती की मेट्रोमोनियल साइट से फोटो और अन्य जानकारी लेकर नई प्रोफाइल बना दी गई। जिसके बाद से उनके पास से अंजान लोग फोन कर अश्लील बातें कर रहे हैं। इसी मामले की शिकायत युवी ने सीओ सदर से की, उसके बाद मामले की जांच साइबर सेल को दी गई है।

दो महीने पहले ही मेट्रोमोनियल साइट पर किया पंजीकरण
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के सदर थाना क्षेत्र की युवती का है। वह एक प्राइवेट कंपनी में अधिकारी हैं। युवती की अभी शादी नहीं हुई है इसलिए दो महीने पहले ही मेट्रोमोनियल साइट पर पंजीकरण कराया था। जिसमें युवती ने कई जानकारी साझा की थी पर कुछ समय बाद उनके मोबाइल पर अनजान लोगों के फोन आने लगे। हैरान करने वाली बात तो यह है कि लोग शादी के लिए कॉल नहीं कर रहे थे बल्कि दूसरे नाम से पुकारते थे। युवती के मना करने पर अश्लील बातें करने लगते। युवती काफी परेशान हो गई।

Latest Videos

युवती का नंबर, फोटो चुराकर बनाई दूसरी प्रोफाइल
अनजान नंबरों से आ रही कॉल से तंग आकर युवती ने पहले खुद मामले में छानबीन शुरू कर दी। काफी प्रयास के बाद पता चला कि उसके साथ किसी ने बड़ी शरारत की है। उसका नंबर और फोटो लगाकर एक दूसरी प्रोफाइल साइबर अपराधियों ने बना दी है। जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत सीओ सदर से की है। युवती ने अपने साथ हो रही ऐसी हरकतों से परेशान होकर सीओ सदर के पास पहुंची। युवती ने पूरी घटना के बार में उनका डिटेल में बताया। जिसके बाद मामले में जांच साइबर सेल को सौंपी गई है। 

कानपुर देहात में स्कूल की बाउंड्री गिरने से दो सगी बहनों की मौके पर हुई मौत, तेज बारिश के दौरान हुआ हादसा

Share this article
click me!

Latest Videos

'एक्सीडेंटल हिंदू नहीं बर्दाश्त कर पा रहे राम मंदिर' CM योगी ने किसे सुनाया
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
9 बड़ी वजहः Nepal में हर साल मौत का तांड़व क्यों मचाती है बाढ़?