सार
यूपी के कानपुर देहात में अचानक से स्कूल की बाउंड्री गिरने से दो सगी बहनों की मौके पर मौत हो गई। यह हादसा रविवार की सुबह तेज बारिश होने के दौरान हुआ। जब तक बच्चों को निकाला जाता तब तक दो बच्चियों की मौत हो गई थी।
सुकीर्ति मिश्रा
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में रविवार को तेज बारिश की वजह से स्कूल बाउंड्री दो लड़कियों के ऊपर गिर गई। जिसके बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बहन गंभीर रूप से घायल हो है। इस घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल किशोरी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। जेसीबी से मलबे को हटाया जा रहा है। बाउंड्री की सूचना पर मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी अकबरपुर भी पहुंचे हैं।
पुलिस के पहुंचने पर शुरू हुआ रेस्कयू ऑपरेशन
रविवार की सुबह कानपुर देहात में तेज बारिश के चलते अकबरपुर कस्बे में बने देव समाज स्कूल की बाउंड्री अचानक सड़क पर गिर पड़ी। इस दौरान वहां से गुजर रही तीन सगी बहनें बाउंड्री गिरने की चपेट में आकर मलबे के नीचे दब गई। लड़कियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने एक लड़की को तो बाहर निकल लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्कयू शुरू कर दिया था। पुलिस के पहुंचने पर रेस्क्यू ऑपरेशन कर मलबे में दबी किशोरियों को बाहर निकालते तब तक दोनों ही अपनी जिंदगी की जंग हार चुकी थी।
इस हादसे में इन दो किशोरियों ने गवाई अपनी जान
घायल किशोरी को तुरंत मलबे से निकालकर आनन-फानन में पुलिस ने अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जिलाधिकारी नेहा जैन ने बताया कि कानपुर देहात के अकबरपुर में एक स्कूल की बाउंड्री के गिर जाने से दुखद घटना हो गई है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में दो किशोरियों की मौके पर ही मौत हई वहीं एक लड़की गंभी रूप से घायल है। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। नेहा ने आगे बताया कि इस हादसे में सलोनी और सोनम की मौके पर मौत हई और वर्षा गंभीर रूप से घायल है। तीनों ही किशोरियां शहर के रामगंज मोहल्ले की रामकृष्ण के घर की हैं।