नशा मुक्ति केंद्र गए युवक की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने कहा- डंडे से होती थी पिटाई और लगाया जाता था करंट

आगरा में नशा मुक्ति केंद्र में दी गई यातनाओं के बाद युवक की मौत का मामला सामने आया है। स्वजन की मौत के बाद मामले में परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने किसी तरह से उन्हें शांत करवाकर वापस रवाना किया। 

आगरा: नशा छुड़ाने के नाम पर केंद्र में मजदूर को यातनाएं दिए जाने का मामला सामने आया है। नशा मुक्ति केंद्र पर परिजनों ने युवक को डंडों से पीटने और करंट लगाने तक का आरोप लगाया है। युवक की मौत के बाद नाराज परिजनों ने जमकर तोड़फोड़ की और हंगामा किया। मामले में पुलिस कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया गया। 

शराब का आदी था मुकेश
आपको बात दें कि सादाबाद के कश्यप नगर निवासी 40 वर्षीय मजदूर मुकेश को शराब पीने की लत थी। उसकी इस समस्या को लेकर परिजन भी काफी परेशान थे। उन्होंने गूगल के माध्यम से नशा मुक्ति केंद्र का नंबर सर्च किया और कॉल की। इसके बाद वहां कर्मचारी ने फोन पर ही दो माह में नशा छुड़वाने का आश्वासन दिया। इसके लिए सात हजार रुपए शुल्क की भी बातचीत हुई। पूरी बात फाइनल होने के बाद कर्मचारी कार लेकर सादाबाद पहुंचे। जहां से 4500 रुपए और मुकेश को लेकर वह नशामुक्ति केंद्र वापस आए। 

Latest Videos

केंद्र पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप 
नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारी ने गुरुवार को मुकेश के भांजे को एक वीडियो भेजी जिसमें वह योग करते हुए दिखाई दिए। हालांकि उनकी बात किसी से भी नहीं करवाई गई। इसके बाद शाम तकरीबन साढ़े चार बजे कर्मचारी ने उन्हें सूचना दी कि मुकेश अस्पताल में भर्ती है। परिजनों के अनुसार वह जब अस्पताल पहुंचे तो मुकेश वहां मृत अवस्था में मिले। शव पर पीटे जाने के निशान थे और पैरों में छेद भी था। यह सब देखकर परिजनों ने कई गंभीर आरोप भी केंद्र पर लगाए। परिजनों का कहना है कि केंद्र में मुकेश को डंडों से पीटा जाता था और करंट भी लगाया जाता था। 

कार्रवाई न होने पर दिखी नाराजगी 
परिजनों की ओर से बर्बरता की कुछ तस्वीरों को पुलिस से भी साझा किया गया है। उनका कहना है कि मुकेश की मौत होने के बाद केंद्र के कर्मचारी उसे छोड़कर फरार हो गए। मामले में पुलिस से भी शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद शुक्रवार को परिजन नशा मुक्ति केंद्र पहुंच गए और जमकर पथराव व तोड़फोड़ की। काफी देर तक हुए हंगामे के बाद इंस्पेक्टर ने किसी तरह से उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेजा। 

अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, दर्शन पूजन के बाद विद्यालय का किया निरीक्षण

मामूली विवाद के बाद प्रेमी ने बिस्तर पर ही कुल्हाड़ी से काटी प्रेमिका की गर्दन, पड़ोसियों ने किया बड़ा खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal