आगरा डीएम ने प्रियंका गांधी को भेजा नोटिस, कहा- आपने गलत ट्वीट कर फैलाया भ्रम

आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को झूठी खबर ट्वीट करने को लेकर नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। जिलाधिकारी की नोटिस में कहा गया है कि प्रियंका गांधी ने गलत ट्वीट कर लोगों में भ्रम फैलाया है जिससे कोरोना योद्धाओं के मनोबल को ठेस पहुंची है

Asianet News Hindi | Published : Jun 23, 2020 7:59 AM IST

आगरा( Uttar Pradesh). आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को झूठी खबर ट्वीट करने को लेकर नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। जिलाधिकारी की नोटिस में कहा गया है कि प्रियंका गांधी ने गलत ट्वीट कर लोगों में भ्रम फैलाया है जिससे कोरोना योद्धाओं के मनोबल को ठेस पहुंची है। जिलाधिकारी ने 24 घंटे के भीतर प्रियंका गांधी से असत्य खबर के खंडन की मांग भी की है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक खबर को ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर हमला किया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, 'आगरा में 48 घंटे में भर्ती हुए 28 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई। यूपी सरकार के लिए कितनी शर्म की बात है कि इसी मॉडल का झूठा प्रचार करके सच दबाने की कोशिश की गई। सरकार की नो टेस्ट-नो कोरोना पॉलिसी पर सवाल उठे थे, लेकिन सरकार ने उसका कोई जवाब नहीं दिया। अगर यूपी सरकार सच दबाकर कोरोना मामले में इसी तरह लगातार लापरवाही करती रही तो बहुत घातक होने वाला है।'

Latest Videos

आगरा के डीएम ने ट्वीट कर दिया था जवाब 
प्रियंका के इस ट्वीट के बाद आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह ने ट्वीट कर जवाब दिया कि जिस मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया गया है वह गलत है। उन्होंने लिखा इस मीडिया रिपोर्ट में अब तक हुए कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु के सम्बन्ध में डेथ ऑडिट का हवाला दिया गया है। पिछले 109 दिनों में आगरा में अबतक कुल 1136 केस एवं 79 मृत्यु हुयी है। "पिछले 48 घंटों में भर्ती हुए 28 कोरोना मरीजों की मृत्यु" की खबर असत्य है।

कांग्रेस नेता का आरोप- सरकार के दबाव में कम कर रही नौकरशाही 
डीएम आगरा के नोटिस पर कांग्रेस ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने आरोप लगाया है कि सरकार के दबाव में प्रदेश की नौकरशाही काम कर रही है। जो भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है, उसके खिलाफ नोटिस और केस दर्ज कर दिया जाता है। उधर, कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी प्रवक्ता डॉ चंद्रमोहन ने कहा कि कांग्रेस कोरोना महामारी के काल में योद्धाओं का मनोबल तोड़ने का काम कर रही है। झूठी ख़बरों से अफवाह फैलाने की कोशिश की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal