करोड़ों रुपए बोरी में लेकर भागा कर्मचारी, मैसेज नहीं आने पर मैनेजर को फोन करने पर हुआ चौकाने वाला खुलासा 

यूपी के जिले आगरा में करोड़ों रुपए बोरी में लेकर प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी भाग निकला। कंपनी के मैनेजर के पास मैसेज नहीं आने पर जब मैनेजर को फोन किया तो चौकाने वाला खुलासा हुआ। सिक्योरिटी गार्ड के जाते ही बॉक्स तोड़ डाला और फरार हो गया।

आगरा: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में कैश कलेक्शन करने वाली प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी करोड़ों रुपए बोरी में भरकर फरार हो गया। कर्मचारी हर दिन कैश जमा कराने जाता था लेकिन मंगलवार को वो बैंक नहीं पहुंचा। जब कंपनी के अधिकारी के पास शाम तक जब बैंक का मैसेज नहीं आया तो मैनेजर ने कर्मचारी को फोन लगाया लेकिन स्विच ऑफ था। उसके बाद सीसीटीवी कैमरे को चेक करके देखा तो कर्मचारी बोरी में रुपए लेकर फरार होता दिख रहा है। 

कर्मचारी 1.37 करोड़ रुपए लेकर बैंक के लिए था निकला
दरअसल सिकंदरा में ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी है। जो कई बड़ी कंपनियों में कैश कलेक्शन का काम करती है। जिसमें ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, टोरेंट पावर, वीआई, डीएचएल, ब्लूगरट आदि कंपनियों शामिल है। रोजाना के कैश को रकाबगंज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा कराया जाता है। इसी में सदर सुल्तानपुरा निवासी विवेक काम करता है। विवेक पर ही कैश बैंक में जमा कराने की जिम्मेदारी है। इस कंपनी के मैनेजर शिशुपाल यादव का कहना है कि मंगलवार की दोपहर 12 बजे विवेक ऑफिस से बक्से में 1.37 करोड़ रुपए लेकर बैंक के लिए निकला। उन्होंने बताया कि गाड़ी में विवेक के अलावा चार अन्य सिक्योरिटी गार्ड भी थे। सिक्योरिटी गार्ड विवेक और कैश को बैंक के अंदर रखकर वापस लौट आए।

Latest Videos

बैंक में कॉल कर जानकारी लेने में मैनेजर के उड़े होश
कंपनी के मैनेजर का कहना है कि विवेक कुमार द्वारा हर दिन कैश जमा करने के बाद उन्हें फोन पर सूचना दी जाती थी लेकिन मंगलवार को विवेक ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी। शाम तक जब विवेक ऑफिस नहीं आया तो उन्हें चिंता हुई। कई बार विवेक को फोन भी किया पर स्विच ऑफ था। उसके बाद उन्होंने बैंक में कॉल कर जानकारी की तो पता चला कि विवेक ने कैश जमा ही नहीं किया। इतना सुनते ही मैनेजर के मानों होश उड़ गए। कर्मचारी द्वारा 1.37 करोड़ रुपए लेकर फरार होने की जानकारी बैंक मैनेजर ने पुलिस को दी।

कर्मचारी को पकड़ने के लिए लगाई गई है कई टीमें
इतनी बड़ी रकम लेकर फरार होने की सूचना पर पुलिस भी सख्ते में आ गई। पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो कर्मचारी बक्से में से रुपए निकालकर अपने बोरी में रखता दिख रहा है। उसने रकम को बोरी में भरकर बाइक से फरार हो गया। इस संबंध में बैंक मैनेजर ने थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया है। इस पूरे प्रकरण को लेकर एसपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। इसके साथ ही सर्विलांस की मदद भी ली जा रही है। सीसीटीवी कैमरे चेक करने के साथ ही जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

सरकार द्वारा आयोग बनाकर आरक्षण तय करने में लग सकता हैं समय, जानिए यूपी निकाय चुनाव टलने की वजह

शादीशुदा गर्लफ्रेंड के साथ OYO पहुंचे युवक ने उठाया दर्दनाक कदम, कमरे का नजारा देख निकली प्रेमिका की चीख

महंत मार्तंड को मिली सिर कलम की धमकी, पत्र भेज कहा- 'अल्लाह का बंदा करेगा जमींदोज, जल्द मिटने वाला है तू'

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts