यूपी के जिले आगरा में इस बार पेट्रोल पंप पर बियर के कैन में कर्मचारी पेट्रोल देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद मामले में जिला आपूर्ति विभाग जांच कर कार्रवाई की बात कह रहा है।
आगरा: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में पेट्रोल पंप पर बोतलों में पेट्रोल दिया जाना आम बात हो गई है। वहीं बियर की कैन में पेट्रोल देने का मामला सामने आया है। शहर में पेट्रोल पंप पर बियर की कैन में पेट्रोल देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बियर की कैन में पेट्रोल देने का दौरान वहां पर मौजूद किसी ने वीडियो बना लिया। कर्मचारी के द्वारा कैन में पेट्रोल देना कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद इस मामले में जिला आपूर्ति विभाग जांच कर कार्रवाई की बात कह रहा है।
युवक को कई जगह ढूंढ़ने के बाद मिला बियर का कैन
जानकारी के अनुसार शहर के थाना रकाबगंज के अंतर्गत बालूगंज क्षेत्र में एचपी पेट्रोल पंप का वीडियो है। इस पेट्रोल पंप पर चक्की पाट निवासी एक युवक आया और बोतल में पेट्रोल की मांग की। जिस पर पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने बोतल न होने की बात कही। पेट्रोल लेने आए युवक ने कई जगह पर बोतल को ढूंढा पर उसे बोतल नहीं मिली। युवक को पेट्रोल लेने की इस कदर धुन सवार थी कि उसने पास के ही बियर की दुकान से बियर का खाली कैन उठाया और पेट्रोल पंप कर्मचारी से उसमें 50 रुपए का पेट्रोल ले लिया।
अपराधी बोतलों में पेट्रोल लेकर देते वारदातओं को अंजाम
दरअसल पेट्रोल पंप पर बोतल या किसी अन्य बर्तन में पेट्रोल देने पर सख्त मनाही है। कई बार बोतलों में पेट्रोल लेकर अपराधी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। चार महीने पहले भी थाना ताजगंज क्षेत्र में एक अधेड़ ने अपने बहु, बेटे समेत पोता-पोती को एक कमरे में बंद कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। इस वारदात को अंजाम देने से पहले वह बोतल में पेट्रोल लेकर आया था। इसके अलावा राज्य में कई ऐसे मामले हैं, जहां आरोपी बोतल में पेट्रोल लेकर घटना को अंजाम देते है। फिलहाल शहर के इस वायरल वीडियो पर एडीएम सिटी द्वारा डीएसओ को जांच के निर्देश दिए गए हैं।
यूपी के इस सरकारी स्कूल में मिल रहा शानदार मिड-डे-मील, जानिए क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई