यूपी के जिले आगरा में युवती को प्यार में मिले धोखे के बाद जान भी चली गई। उसके बाद मृतका को पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है। इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया और दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने गला दबाकर हत्या कर दी।
आगरा: उत्तर प्रदेश के जिले आगरा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक युवक ने पत्नी की हत्या की और फिर थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी वारदात के बारे में बताया। मंगलवार की दोपहर को आरोपी पति ने घटना को अंजाम दिया। दोनों का तीन साल पहले प्रेम विवाह हुआ था लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद मृतका को पता चला कि पति पहले से ही शादीशुदा है। उसको धोखे में रखकर उसने शादी की और इस बात को लेकर आए दिन झगड़ा होता रहा। तीन साल तक बर्दाश्त रही लेकिन फिर उसके पति ने ही उसकी जान ले ली।
मृतका ज्योति के हत्यारे पति उदय ने गला दबाकर की हत्या
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के सिकंदरा थाना क्षेत्र के पश्चिमपुरी का है। इसी इलाके में रहने वाली ज्योति को उसके पति उदय ने मार दिया। युवती ने तीन साल पहले उदय सिंह से प्रेम विवाह किया था। उसके बाद खुशहाल जिंदगी के सपने संजोए लेकिन उसके सपने शादी के कुछ ही दिनों बाद चकनाचूर हो गए। ऐसा इसलिए क्योंकि उसको पता चला कि उदय पहले से ही शादीशुदा है। वह तीन साल तक इस धोखे को बर्दाश्त करती रही मगर कभी सपने यह नहीं सोचा होगा कि उदय उसकी जान ले लेगा। दोनों के बीच विवाद हुआ और इसी दौरान उदय ने गला दबाकर ज्योति की हत्या कर दी। फिर खुद थाने पहुंचकर पुलिस के हवाले कर दिया। मृतका के भाई ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
गांव वाले घर में जाने के लिए तैयार नहीं थी मृतका ज्योति
पति-पत्नी के बीच मंगलवार की सुबह 11 बजे झगड़ा हो गया था। उसके बाद उदय ने दोपहर को ज्योति की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर थाना सिकंदरा पहुंच गया। हालांकि पुलिस का कहना है कि सूचना पर उसे गिरफ्तार किया गया है। हत्यारे पति उदय का कहना है कि वह ज्योति को अपने घर ले जाकर रहना चाहता था। मगर वो गांव में जाने के लिए तैयार नहीं हुई। इसको लेकर आए दिन विवाद होता था इसलिए हत्या कर दी। बेटी की मौत जानकारी मिलते ही मृतका की मां सोना और भाई निखिल पहुंच गए। उनका कहना था कि ज्योति के साथ उदय सिंह ने धोखा किया और इसी वजह से वो विरोध करती थी। उदय ज्योति के साथ आए दिन मारपीट करता था। जब वह पुलिस से शिकायत करती तो उदय माफी मांग लेता था। उसके बाद उसे अपने घर ले जाता था।
सिक्योरिटी एजेंसी में काम करने के दौरान हुई थी दोस्ती
इस मामले को लेकर थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही का कहना है कि मृतका ज्योति के पिता बाबूराम पुलिस विभाग में थे। उनकी मौत हो गई थी, जिसके बाद मृतक आश्रित में उनकी पत्नी सोना को फालोअर की नौकरी लगी थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ज्योति का पहले पति से तलाक हो गया था। इसके बाद वो उदय सिंह की सिक्योरिटी एजेंसी में काम करने लगी। नौकरी के दौरान ही ज्योति की दोस्ती उदय से हो गई और दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। उसके बाद साल 2019 में कोर्ट मैरिज की फिर उदय और ज्योति शेखर एन्क्लेव में साथ रहने लगे। आगे बताते है कि शादी के बाद ज्योति को पता चला कि उदय पहले से शादीशुदा है। इसको लेकर दोनों के बीच झगड़े शुरू होने के साथ-साथ मारपीट भी होती थी। ज्योति का डेढ़ साल का बेटा भी है।