साथ जीने मरने की कसमें खाई आखिरी वक्त पर पलट गई...17 साल की लड़की की हत्या में Shocking खुलासा

यूपी के आगरा में एक शख्स ने जहर खाकर जान दे दी। लेकिन मरने से पहले वो अपना जुर्म कुबूल कर गया। जहर पीकर थाने पहुंचे शख्स ने अपनी प्रेमिका को जान से मारने की बात स्वीकार की। बयान देने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 3, 2019 9:11 AM IST / Updated: Dec 03 2019, 03:07 PM IST

आगरा (Uttar Pradesh). यूपी के आगरा में एक शख्स ने जहर खाकर जान दे दी। लेकिन मरने से पहले वो अपना जुर्म कुबूल कर गया। जहर पीकर थाने पहुंचे शख्स ने अपनी प्रेमिका को जान से मारने की बात स्वीकार की। बयान देने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।  

क्या है पूरा मामला
खेरागढ़ थाना क्षेत्र में 4 दिन पहले 29 नवंबर को खेरागढ़ गांव में 17 साल की लड़की गौरी का शव घर से एक किमी दूर प्राइमरी स्कूल के परिसर में पड़ा मिला था। गला रेत उसकी हत्या की गई थी। घटना के बाद से पुलिस करीब 25 संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी कर चुकी थी, लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी थी। गौरी के कथित प्रेमी हेत सिंह उर्फ छोटू पर भी पुलिस को शक था। कॉल डिटेल से पता चला था कि गौरी और हेत के बीच काफी देर तक बातचीत होती थी। इस वजह से पुलिस उसकी भी तलाश में जुटी थी। 

Latest Videos

मरने से पहले शख्स ने किया ये खुलासा 
एसपी वेस्ट रवि कुमार ने बताया, सोमवार रात हेत सिंह हाथ में एक बोतल लेकर खेरागढ़ थाने पहुंचा और जोर जोर से चीखने लगा कि मैंने गौरी की हत्या की है। पूछताछ में हेत सिंह ने कहा, मेरी बहन की खेरागढ़ के गांव में ससुराल है। इसी गांव में गौरी रहती थी। हम एक दूसरे से बेईंतहा प्यार करते थे। साथ जीने-मरने की कसम खाई थी। हमारी शादी नहीं हो पा रही थी। इसलिए हमने साथ मरने का फैसला किया था। लेकिन आखिरी समय पर गौरी अपने वादे से मुकर गई। मुझे शक था कि गौरी की जिंदगी में कोई और आ गया। इसलिए मैंने गला काटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद मैं मथुरा रिश्तेदार के घर चला गया था।

पुलिस ने कही ये बात
एसपी ने बताया, 22 वर्षीय हेत सिंह उर्फ छोटू उर्फ कमल मुरैना के छिछावली गांव का रहने वाला था। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज ​के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री