आगरा: पति ने हैवानियत की सारी हदें की पार, बेटियां पैदा होने पर पत्नी को दी दर्दनाक सजा

Published : Jun 09, 2022, 10:33 AM ISTUpdated : Jun 09, 2022, 10:50 AM IST
आगरा: पति ने हैवानियत की सारी हदें की पार, बेटियां पैदा होने पर पत्नी को दी दर्दनाक सजा

सार

पति ने हैवानियत की सारी हदे पार कर दी। अपनी पत्नी को हाथ-पैर बांधकर बेल्ट से पीटने के बाद गर्म तवे से उसको जलाया भी। यह सब युवक ने इसलिए किया क्योंकि बेटियां हुई तीनों बार। महिला घर से शौच के बहाने निकली और थाने में पहुंचकर पूरी दास्ता पुलिस को बताई।

आगरा: उत्तर प्रदेश के जिले आगरा से दर्दनाक हादसा सामने आया है। एक बार फिर रिश्ता शर्मसार हो गया है। ऐसे कई मामले रोजाना देखने को मिल जाते है। इसी कड़ी में शहर के बाह क्षेत्र में तीन बेटियां पैदा होने पर युवक ने अपनी पत्नी के हाथ-पैर बांधकर उसे बेल्ट से पीटा। इतना ही नहीं चीखने पर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। युवक ने हैवानियत की सारे हदे पार कर दी। इतना कुछ करने के बाद युवक ने गर्म तवे से उसके शरीर को दाग दिया। बुधवार की सुबह वह घर से शौच के बहाने निकली और थाने में पहुंचकर पूरी दास्ता पुलिस को बताई।

बेटियां होने पर पति ने निकाला घर से
सुबह शौच के बहाने घर से निकली पीड़ित महिला जरार चौकी पहुंची और पति की हैवानियत पुलिस को बताई। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस घटना से हर किसी का दिल दहल उठेगा। यह मामला शहर के गांव पार्वतीपुरा की है, जहां गांव निवासी युवक विजयपाल ने मंगलवार की रात पत्नी काजल के साथ हैवानियत की सारी हदे पार कर दी। बुधवार की सुबह शौच के बहाने से निकली पीड़ित महिला ने पुलिस को रोते हुए पति के जुल्म की दास्तां बताई। उसने बताया कि उसके तीन बेटियां ईशानी (5), भूमिका (3), योगिता (8 माह) हैं। बेटियां पैदा होने पर तीन महीने पहले पति विजय पाल ने पीट कर उसे घर से निकाल दिया था। 

महिला ने शराब पीने का किया विरोध
दरअसल पीड़ित काजल अपने मायके मंगदपुर में रह रही थी। रविवार को पति उसे लेने के लिए गया। लेकिन उससे पहले पंचायत हुई उसके बाद ही वह ससुराल पहुंची। फिर से उसका पति बेटियां पैदा होने का ताना दिया। महिला का आरोप है कि मंगलवार की रात शराब पीने का विरोध करने पर पति ने बेटियां पैदा होने के ताना देते हुए उसकी बेरहमी से पिटाई की और कमरे में बंद कर दिया। बुधवार की सुबह शौच के बहाने घर से निकल सकी। पुलिस थाने में पहुंचकर पूरी कहानी पुलिसकर्मियों को बताई।

मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के हो रहे प्रयास
तो वहीं दूसरी ओर पीड़ित महिला की भाभी अंजू मायके से पहुंचकर बाह थाने में पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई। जिस पर बाह पुलिस ने काजल का अस्पताल भेजकर मेडिकल कराया। यहां से काजल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामले में थानाध्यक्ष बाह संजीव शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार के प्रयास किए जा रहे हैं। रोजाना ऐसे कई मामले देखने को मिल जाते हैं, जिसमें कोई न कोई रिश्ता शर्मसार होता है। समय के साथ ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही है। 

काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र को कार्बन से मुक्त करने के लिए मंदिर प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम, जानें क्या है प्लान

यूपी बोर्ड परिणाम से पहले छात्रों के साथ ठगी करने की तैयारी, रहें सावधान

यूपी बोर्ड छात्रों को मिल सकती है बड़ी राहत, वेबसाइट समेत इस आईडी पर भी देख सकते है रिजल्ट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर