पूर्व BSP MLA की सुरक्षा करते हैं कश्मीरी गार्ड, रिश्तेदारों को लेकर IT की जांच में बड़ी बात आ रही सामने

यूपी के जिले आगरा में पूर्व बीएसपी एमएलए की सुरक्षा कश्मीरी गार्ड करने की बात सामने आ रही है। इतना ही नहीं आयकर विभाग की ओर से रिश्तेदारों को लेकर पाकिस्तान का कनेक्शन की बात भी सामने आई है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 8, 2022 5:20 AM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में बसपा के पूर्व विधायक और मीट कारोबारी जुल्फिकार अहमद भुट्टो की फर्म HMA ग्रुप पर सोमवार को भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी रही। मंगलवार को सर्वे का तीसरा दिन है। इस जांच में उनकी सुरक्षा में कश्मीरी सुरक्षाकर्मी होने की बात सामने आई है। इसके अलावा इनपुट यह भी है कि उनका और उनके रिश्तेदारों का पाकिस्तान से भी कनेक्शन है। इसका इस्तेमाल किस तरह से किया जा रहा है, यह साफ नहीं हो पाया है। बता दें कि आयकर विभाग ने एक साथ अलग-अलग राज्यों के 12 शहरों में 35 ठिकानों पर सर्वे के लिए छापेमारी की है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मोबाइल फोन के स्क्रीन शॉट
बसपा पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के ठिकानों पर सोमवार को भी आयकर विभाग ने जांच की। तीसरे दिन भी जांच में सामने आया है कि सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक और उनके स्लाटर हाउस पर कश्मीरी गार्ड तैनात है। सोशल मीडिया पर फोटो भी वायरल हो रही है। जिसमें पूर्व विधायक के साथ उनके निजी गार्ड तैनात हैं, उन्हीं के कश्मीरी होने की बात सामने आ रही है। साथ ही मोबाइल के स्क्रीन शॉट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं यहीं स्क्रीन शॉट पूर्व विधायक के परिवारीजन के बताए जा रहे हैं। जिसमें से पाकिस्तान के किसी व्यक्ति से बात होने की बात कही गई है। हालांकि इन सबकी पुष्टि आधिकारिक रूप से नहीं हुई है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच खुफिया एजेंसी कर रही है पर अब ED भी जांच में शामिल हो गई है।

Latest Videos

40 देशों में फ्रोजन मीट की HMA ग्रुप कर रहा सप्लाई
HMA ग्रुप का 40 देशों में फ्रोजन मीट की सप्लाई है। जांच में टीम को कई प्रकार की वित्तीय अनियमितताएं भी मिली है। पर बिजनेस संचालन में ग्रुप द्वारा मुनाफा काफी कम दिखाया गया है। इसकी जांच विभाग कर रहा है। ग्रुप के वेंडरों के यहां पर जांच में बड़ी मात्रा में नकदी भी मिली है। टीम को नकदी के संबंध में ब्योरा नहीं दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक सप्लाई में बनने वाले बिल और लागत खर्च के बीच में अंतर को देखते हुए मुनाफे की राशि अधिक लग रही है। ऐसा माना जा रहा है कि आय को कम दिखाने के लिए जबरजस्ती खर्चे डाले गए है। इसकी जांच जारी है।  

आगरा में BSP के पूर्व विधायक व मीट कारोबारी के ठिकाने पर IT की रेड, यहां के स्लॉटर हाउस पर भी विभाग का छापा

Share this article
click me!

Latest Videos

Iran Attack on Israel: इजराइल के सामने बड़ी मुश्किल, ईरान के ये 7 'प्यादे' बढ़ा रहे हैं टेंशन
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम