उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में हरदू गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अजमेर से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस डिवाइडर से टकरा गई। बता दें कि बस में सवार सभी यात्री कर्नाटक के थे। करीब 16 यात्री इस हादसे में घायल हो गए।
इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में हरदू गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अजमेर से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस डिवाइडर से टकरा गई. बस में सवार सभी यात्री कर्नाटक के थे। करीब 16 यात्री इस हादसे में घायल हो गए है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आगे के लिए रवाना कर दिया गया है। पुलिस ने बताया बस चलाते समय ड्राइवर को नींद आ गई और गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बस में सवार यात्री अजमेर शरीफ के बाद कानपुर बिल्हौर के मकनपुर दरगाह पर जा रहे थे।
कब हुआ हादसा
इस हादसे के लेकर जानकारी ये मिली है कि देर रात करीब 3 बजे के आसपास हुआ है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर चालक को झपकी लगने से मिनी बस डिवाइडर से टकरा गई है। बस में सवार 16 यात्री घायल हो गए। गनीमत रही किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं लगी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया और सभी आगे के लिए रवाना हो गए है
हादसे के बाद मची चीख पुकार
हादसे के दौरान ड्राइवर को नींद आ गई और बस अचानक डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान सभी यात्री नींद में थे और हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है और इसके बाद बस को क्रेन की मदद से मौके से हटाया गया। इस पर वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज़ थी और लहराहते हुए अचानक से डिवाइडर से टकरा गई, लेकिन अच्छाई ये थी कि पीछे से कोई भी वाहन नहीं आ रहा था इसलिए किसी को जानमाल का कतरा नहीं हुआ। सिर्फ चोटी मोटी चोट आई है। सभी का इलाज करवा के उनको आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिय गया है बस में मौजू़ज सबी यात्री सुरक्षित है।
कपिल सिब्बल और डिंपल यादव के साथ यह चेहरा भी जाएगा राज्यसभा
प्रेमिका ने प्रेमी को कॉल करके बुलाया, फिर भाईयों ने युवक के साथ दर्दनाक घटना को दिया अंजाम