पत्नी को भगा ले जाने वाले से बदमाश ने निकाली दुश्मनी, आगरा में पड़ोसी परिवार के साथ इस वारदात को दिया अंजाम

आगरा में एक बदमाश ने पड़ोसी के परिवार पर तेजाब से हमला कर दिया। यह हमला उस दौरान किया गया जब पूरा परिवार छत पर सो रहा था। हमले में 2 महिला समेत चार लोग घायल हुए हैं। 

आगरा: शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बदमाश ने पुरानी दुश्मनी निकालने के लिए गंभीर वारदात को अंजाम दिया है। बदमाश ने दस साल पहले पत्नी को ले भागने वाले परिवार से उसने यह बदला लिया है। आरोपी ने उस परिवार पर तेजाब डाल दिया। इस घटना के बाद दो महिलाओं समेत 4 लोग घायल हुए हैं। इन सभी को इलाज के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। 

छत पर सो रहे लोगों पर फेंका तेजाब
आपको बता दें कि थाना शाहगंज अंतर्गत कौलियाई क्षेत्र के रहने वाले असलम ऑटो चलाते हैं। बीती रात में वह अपने परिवार के साथ ही छत पर सोए हुए थे। सोमवार की सुबह तड़के बदमाश कल्लू ने जब इस वारदात को अंजाम दिया तो सभी लोग छत पर ही सो रहे थे। बदमाश कल्लू ने अपनी छत से उनके ऊपर तेजाब फेंक दिया। तेजाब से हुए इस हमले में पीड़ित परिवार के कई लोग घायल हो गए। पत्नी रेशमा, बेटी इलमा, बेटा इलमास और फुरकान घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर गई। इसी के साथ आरोपी कल्लू और उसके परिजनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

Latest Videos

आरोपी ने रंजिशन दिया घटना को अंजाम
पीड़ित असलम ने मामले को लेकर बताया कि तकरीबन दस साल पहले कल्लू कहीं से एक महिला को लेकर आया था। महिला से विवाह के बाद कल्लू हत्या के मामले में जेल चला गया। कल्लू के जेल जाने के बाद महिला का असलम के भाई के साथ संपर्क हुआ और दोनों ने निकाल कर लिया। भाई दुकान बर्बाद कर सब कुछ लेकर यहां से चला गया और अलग रहने लगा। उसी मामले को लेकर कल्लू असलम के परिवार से रंजिश मानता है और इसी को लेकर वह धमका रहा था। रंजिशन ही उसने इस घटना को अंजाम दिया है। 

आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
मामले को लेकर एसएसपी सुधीर कुमार ने जानकारी दी कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। छत पर तेजाब की बूंद भी दिखाई दी है। 

कानपुर में पिटते युवक को बचाना पुलिस को पड़ गया भारी, आरोपियों ने इस घटना को दिया अंजाम

अलीगढ़: मुंह दिखाई में नवविवाहिता ने भाजपा सांसद के सामने रख दी ये मांग, एक माह में पूरा होने का मिला आश्वासन

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी