आगरा: कर्मचारियों को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम, कोरियर कंपनी के ऑफिस से लू

Published : Jul 22, 2022, 06:09 PM IST
आगरा: कर्मचारियों को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम, कोरियर कंपनी के ऑफिस से लू

सार

यूपी के आगरा जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र की तिवारी गली में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। फर्म से 40 लाख रुपये की लूट की सूचना है। इतना ही नहीं फर्म के कर्मचारियों को बदमाशों ने बंधक बना लिया था। 

आगरा: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में शुक्रवार 22 जुलाई को एक फर्म कार्यालय में बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। ऐसा बताया जा रहा है कि एक कोरियर कंपनी के कार्यालय से बदमाशों ने 40 लाख रुपए लूटकर ले गए है। दिनदहाड़े 40 लाख की लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर एसपी सिटी, एसएसपी आगरा मौके पर पहुंचे। फर्म के कार्यालय में लूट के बाद लोगों से पूछताछ की जा रही है।

दोपहर को चार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के रावत पाड़ा स्थित  तिवारी गली में शुक्रवार दोपहर को चार बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बताया गया है कि एक फर्म का कार्यालय एक मार्केट की पहली मंजिल पर बना हुआ है, जिसमें दोपहर करीब 1:30 बजे चार बदमाश आए थे। इतना ही नहीं उन्होंने कर्मचारियों को बंधक बनाकर करीब 40 लाखों रुपए लूट लिए। इसके बाद बदमाश मौके से भाग निकले। घटना की जानकारी पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए।

बदमाशों ने हथियार के बल पर दिया घटना को अंजाम
शहर के कुरियर कंपनी में दिनदहाड़ 40 लाख रुपये की लूट की खबर मिलते ही पुलिस महकमे के साथ पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर एसपी सिटी विकास कुमार मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद एसएसपी आगरा भी मौके पर आ गए। घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड को बुला लिया गया। इस मामले पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फर्म में किस चीज का कारोबार होता है। अभी इसका भी पता नहीं चल सका हैं। बताया गया है कि बदमाशों ने हथियारों के बल पर इस घटना को अंजाम दिया। थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। घटना के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर