खुफिया तंत्र हुआ फेल और तमाशबीन बनी रही पुलिस, फहीम एटीएम की पत्नी ने कोर्ट में किया सरेंडर

Published : Jul 22, 2022, 05:48 PM IST
खुफिया तंत्र हुआ फेल और तमाशबीन बनी रही पुलिस, फहीम एटीएम की पत्नी ने कोर्ट में किया सरेंडर

सार

मुरादाबाद में हिस्ट्रीशीट फहीम एटीएम की पत्नी ने कोर्ट में पहुंचकर सरेंडर कर दिया। मामले में पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी, हालांकि नाटकीय ढंग से उसने पुलिस को चकमा देकर सरेंडर किया। 

मुरादाबाद: हिस्ट्रीशीटर फहीम एटीएम की  पत्नी ने तकरीबन ढाई माह के बाद कोर्ट में पहुंचकर सरेंडर कर दिया। इस मामले में पुलिस केवल तमाशबीन ही बनी रह गई। जिस तरह से फहीम एटीएम पर निशाना साधने में पुलिस से चूक हुई थी कुछ उसी तरह से उसकी पत्नी ने भी पुलिस को चकमा दे दिया। मामले में दोनों के खिलाफ पाकबड़ा पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस अभी तक मर्सिडीज कार के मालिक और उसके चालक का नाम पता नहीं खोज सकी है।

दीवार में होल कर फरार हो गया था फहीम और उनकी पत्नी
गौरतलब है कि कांठ थाने के हिस्ट्रीशीटर फहीम एटीएम को 5 मई को बिजनौर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही राहुल और दिनेश बिजनौर जेल से मुरादाबाद पेशी के लिए लाए हुए थे। इस बीच रोडवेज बस से पीली कोठी चौराहे पर उतरने के बाद मर्सिडीज कार से पाकबड़ा के हाशिमपुर मोहल्ला स्थित आवास पर लेकर गए। यहां दोनों ही कमरे में फहीम और उसकी दूसरी पत्नी नेहा को बंद करने के बाद दूसरे कमरे में बैठकर बीयर पीने लगे। इसी बीच फहीम और उसकी पत्नी दोनों कमरे की दीवार तोड़कर बनाए गए होल से फरार हो गए।

जेल में पूछताछ की है तैयारी
मामले में पुलिस ने लगभग 41 दिन बाद 16 जून को एनकाउंटर कर एक लाख के इनामी फहीम एटीएम को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद अभ उसकी पत्नी नेहा ने कोर्ट में सरेंडर किया। कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में आरोपित नेहा को जेल भेज दिया। मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। पाकबड़ा थाना प्रभारी मोहित चौधरी की ओर से जानकारी दी गई कि हिस्ट्रीशीटर फहीम एटीएम की पत्नी ने सरेंडर कर दिया है। कोर्ट से इजाजत लेने के बाद जेल जाकर उससे पूछताछ की जाएगी। मामले में साक्ष्य के आधार पर आगे कार्रवाई होगी। 

बांदा जेल में बंद मुख्तार की सुरक्षा में हुआ बड़ा बदलाव, जेल के बाहर से लेकर बैरक तक सख्त पहरा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर