सार

यूपी की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की सुरक्षा का पहला और भी तगड़ा हो गया है। जेल के बाहर से लेकर बैरक तक सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद है। लगातार सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। 

बांदा: पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ से बांदा जेल शिफ्ट किए जाने के बाद सुरक्षा के इंतजाम पूरी तरह से चौक चौबंद है। इसी कड़ी में बरेली रेंज के आठ वार्डन की टीम अलग से उनकी निगरानी में तैनात की गई हैं। सभी 8 वार्डन को बरेली रेंज की अलग-अलग जेलों से ड्यूटी के लिए चयनित किया गया। वहीं इस बीच गाजियाबाद के डिप्टी जेलर को भी विशेष निगरानी के लिए बांदा में तैनात किया गया है। इस बीच सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी करवाई जा रही है। 

बरेली रेंज से वार्डन बुलाकर किया गया नियुक्त
गौरतलब है कि पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार को पंजाब की जेल से 6 अप्रैल 2021 को कड़ी सुरक्षा के बीच बांदा मंडल कारागार में शिफ्ट किया गया था। न्यायालय के आदेश के बाद यहां सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद है। इस कड़ी में दूसरे रेंज के वार्डन और डिप्टी जेलर की ड्यूटी भी यहां पर लगाई जा रही है। बीते माह आगरा रेंज के अलग-अलग जेलों के वार्डन की तैनाती यहां पर की गई थी। इसके बाद अब बरेली रेंज के वार्डन को बुलाकर यहां नियुक्त किया गया है। इसमें जिला कारागार बरेली,  बंदायू केंद्रीय कारागार, मुरादाबाद से एक-एक वार्डन और पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर, बिजनौर कारागार से दो-दो वार्डन शामिल है। 

44 सीसीटीवी कैमरे भी हैं सक्रिय
इसी के साथ आठ बॉडी वार्न कैमरे, 44 सीसीटीवी भी यहां पर पूरी तरह से सक्रिय हैं। डेढ़ सेक्शन पीएसी अंदर व पीएसी के 20 जवानों को बाहर सुरक्षा में तैनात किया गया है। गेट के बाहर से लेकर अंदर बैरक तक सुरक्षा का कड़ा पहरा है। प्रभारी जेल अधीक्षक वीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि निगरानी में किसी तरह की चूक न हो इसकी मॉनीटरिंग की जा रही है। ड्यूटी के समय किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। वार्डन और डिप्टी जेलरों को भी उनके दायित्वों के बारे में याद दिलाया जा रहा है। 

शिक्षक की पिटाई के बाद घंटों कांपते रहे बच्चे, बाहर टहलने पर मिली दर्दनाक सजा