आगरा में अश्लील हरकत का विरोध किया तो आरोपी ने दी धमकी, कहा- ताऊ विधायक हैं हमारे

Published : Jul 13, 2022, 05:12 PM ISTUpdated : Jul 13, 2022, 06:57 PM IST
आगरा में अश्लील हरकत का विरोध किया तो आरोपी ने दी धमकी, कहा- ताऊ विधायक हैं हमारे

सार

यूपी के आगरा में एक छात्रा ने पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई है। अश्लील हरकतों का विरोध करने पर उसे उठा ले जाने और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। आरोपी कहता है कि उसके ताऊ विधायक हैं। 

आगरा: शाहगंज क्षेत्र में एक पीड़िता ने पुलिस के सामने बयान दर्ज करवाए। पीड़िता ने विवेचक से कहा कि आरोपी बार-बार यही कहता है कि उसके ताऊ सत्ता पक्ष के विधायक हैं। कोई उसका कुछ भी बिगाड़ नहीं सकता है। एफआईआर में लिखी बात का समर्थक करते हुए उसने मोबाइल में आरोपी के कई मैसेज भी दिखाए। पुलिस ने इन मैसेज को साक्ष्य के तौर पर लिया है। 

पीड़िता को उठा ले जाने और जान से मारने की धमकी

शाहगंज क्षेत्र में एक छात्रा ने सत्ता पक्ष के विधायक के भतीजे पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कहा कि आरोपी उसका पीछा करता है और मोबाइल पर गंदे मैसेज भी भेजता है। मामले में पीड़िता ने मुकदमा दर्ज करवाया है। छात्रा ने तहरीर में बताया कि खेरिया मोड़ स्थित संत बुद्धाराम इंटर कॉलेज के पीछे रहने वाला निशांत उसे परेशान कर रहा है, उसके द्वारा कमेंटबाजी भी की जाती है। छात्रा जब कुछ कहती है तो वह अश्लील हरकतें करने लगता है। देर रात मोबाइल पर वह गंदे मैसेज भेजता है। विरोध करने पर वह उठा ले जाने और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी देता है। पीड़िता ने बताया कि उसे लगातार कई दिनों से परेशान किया जा रहा था जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। पहले तो वह इन हरकतों पर ध्यान ही नहीं देती थी, हालांकि समय के साथ आरोपी की हरकतें बढ़ती जा रही हैं। 

आरोपी के कई फोटो हो रहे वायरल

मामले को लेकर शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही ने जानकारी दी कि साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पीड़ित छात्रा के बयान दर्ज करवाए जा चुके हैं। उसने एफआईआर में लिखी बात का समर्थन किया है। छात्रा दहशत में है और उसने इसीलिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। आपको बता दें कि आरोपी निशांत कुशवाहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद कई फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कुछ फोटो में वह कार के आगे खड़ा भी दिखाई पड़ रहा है। जबकि कुछ फोटोज में वह विधायक के साथ भी नजर आ रहा है। 

पिटबुल ने मालकिन को उतारा मौत के घाट, आप भी इन बातों का रखेंगे ध्यान तो पालतू कुत्ता नहीं बनेगा हैवान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन हैं पंकज चौधरी जो बनेंगे यूपी BJP अध्यक्ष, जानिए बनाने की बड़ी वजह
नोएडा : कोहरे की चादर बनी मौत का जाल, ईस्टर्न पेरिफेरल पर 6 से ज्यादा गाड़ियां भिड़ीं