'घर आकर मनाऊंगा नया साल' अधूरा रह गया बेटे का मां से किया वादा, 18 घंटे बाद समुद्र में खोजा जा सका शव

यूपी के आगरा निवासी एक युवक की समुद्र में डूबकर मौत हो गई। युवक नए साल का जश्न मनाने के लिए पुडुचेरी गया हुआ था। समुद्र की लहरों के बीच उसके शव को 18 घंटे बाद खोजा जा सका। 

आगरा: सॉफ्टवेयर इंजीनियर दीपक मखीजा का शव सोमवार की शाम को जब उनके घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मचा था। आवास विकास कॉलोनी में उस समय सिर्फ चीखों की आवाज ही सुनाई दे रही थी। अपने लाल को जमीन पर बेसुध पड़ा देखकर मां बेहोश हो गई। दादी-दादी भी बेहाल पड़े हुए थे। 

18 घंटे बाद खोजा जा सका शव
दीपक बेंगलुरू की एक इंटरनेशनल कंपनी में नौकरी कर रहे थे। 31 दिसंबर 2021 को ही उन्हें नौकरी मिली थी। इस बार 31 दिसंबर का जश्न मनाने वह दोस्तों के साथ पुडुचेरी गए हुए थे। यहां अचानक ही वह समुद्र में डूब गए। जैसे ही यह जानकारी पिता तुलसीराम और भाई विक्की को हुई तो वह तत्काल पुडुचेरी के लिए रवाना हो गए। घटना के 18 घंटे बाद शव को समुद्र में खोजा जा सका। लहरों की वजह से शव काफी दूर चला गया था। भाई विक्की पुलिस के साथ ही मोटर बोट पर दीपक की शव की तलाश में घूम रहे थे। शव मिलने के बाद सोमवार को पिता और भाई फ्लाइट से वापस दिल्ली आए। यहां से एंबुलेंस के जरिए वह लोग शाम को आगरा पहुंचे। दीपक का शव पहुंचने से पहले घर पर काफी लोगों को जमावड़ा था। अंतिम संस्कार की तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी। भाई विक्की ने दीपक को मुखाग्नि दी। 

Latest Videos

अधूरा रह गया मां के किया वादा
दीपक अपने तीनों भाइयों में सबसे बड़े थे और माता-पिता उनकी शादी के ख्वाब संजो रहे थे। मां सीमा ने आखिरी बार बेटे से पुडुचेरी पहुंचने के बाद ही बाद की थी। दीपक ने कहा था यहां से वह सीधा घर आएगा और सबके साथ नया साल मनाएगा। हालांकि मां से किया बेटे का यह वादा अधूरा रह गया। दीपक के शव को देख मां बस यही कह रही थी बेटा एक बार उठा जाओ... अब कभी भी अपने से दूर नहीं जाने दूंगी। इतना कहकर वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी। परिजनों ने बताया कि दीपक के दोस्त ने ही उन्हें हादसे की सूचना दी। उन्होंने बताया कि दीपक समुद्र की लहरों में गायब हो गया है। जिसके बाद परिजन यहां से रवाना हो गए। उसके बाद बेटे की लाश लेकर ही वह वापस लौटे। 

सीतापुर की दबंग गर्ल का वीडियो वायरल, बीच सड़क युवक पर जमकर बरसाए चप्पल

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun