आगरा पेपर लीक केस को लेकर लगातार विवेचना जारी है। इस बीच कॉलेज प्रबंधक, शिक्षक और कोचिंग संचालक समेत कई अन्य नाम सभी के सामने आए हैं। इस मामले में कुछ लोग फरार भी बताए जा रहे हैं।
आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में पेपर लीक के मामले को लेकर पुलिस की विवेचना जारी है। इस बीच कॉलेज प्रबंधक, शिक्षक और कोचिंग संचालक समेत कई अन्य नाम सामने आए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई है। इस बीच सभी घर से फरार हो गए है। छात्र-छात्राओं के व्हाट्सऐप पर कोचिंग संचालक ने प्रश्नपत्र भेजा था। इसके बाद ही वह वायरल हो रहा है।
11 मई के बाद 14 मई को भी हुआ पेपर लीक
आपको बता दें कि आगरा कॉलेज में 11 मई को बीएससी तृतीय वर्ष का पेपर लीक हो गया था। इस मामले को लेकर लोहामंडी में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। इसके बाद 14 मई को एक और पेपर लीक होने का मामला सामने आया। इसको लेकर भी मुकदमा दर्ज करवाया गया। पेपर लीक के मामले में पुलिस ने बुधवार को हरचरण लाल महाविद्यालय के प्राचार्य अनेक सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इसके बाद पूछताछ में कई अन्य जानकारियां सामने आईं। इस दौरान कई नामों के बारे में भी जानकारी लगी। जिनको लेकर पुलिस टीम लगातार कार्य कर रही है।
पेपर की फोटो लेकर कोचिंग संचालक को भेजा गया
थाना लोहामंडी प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडेय के द्वारा बताया गया कि आरोपी अनेक सिंह से पूछताछ में जानकारी लगी कि उसने मोबाइल से पेपर की फोटो ली थी। फिर प्रबंधक के कहने पर ही उसे आगरा कॉलेज के सामने ब्रह्मा कोचिंग सेंटर वाले ब्रह्मजीत को भेजा गया था। इसके बाद कोचिंग संचालक ने इसे विद्यार्थियों को साझा कर दिया। जिसके बाद से ही यह वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले में कोचिंग संचालक, कॉलेज प्रबंधक अशोक, शिक्षक रविशंकर समेत अन्य की तलाश में जुटी हुई है। मामले में सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस लगातार उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है।
जल्द ही काबू में आ जाएंगे बालू-मौरंग और गिट्टी के दाम, सीएम ने कहा- 5 वर्षों में आई पारदर्शिता
रोजगार की दिशा में योगी सरकार उठा रही बड़ा कदम, सभी परिवारों के लिए बनाया जाएगा एक कार्ड