सार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बालू-मौरंग और गिट्टी के दामों में अनावश्यक बढ़ोत्तरी पर लगाम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खनन व्यवसाय सुगमतापूर्वक हो इसको लेकर प्रयास जारी है। 

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बालू और मौरंग व गिट्टी का सीधा जुड़ाव आम आदमी के साथ में है। लिहाजा इनकी कीमतों में अनावश्यक बढ़ोत्तरी न हो। इसमें कृत्रिम आभाव पैदा करने वाले कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। जनसामान्य को उचित दर पर बालू, मौरंग और गिट्टी उपलब्ध होनी चाहिए। राज्य सरकार इस चीज के लिए संकल्पित है कि प्रदेश में खनन का व्यवसाय सुगमतापूर्वक हो। 
'पांच वर्ष से खनन कार्य में आई पारदर्शिता'
आपको बता दें कि सीएम योगी ने ये बात खनन कार्यों के लिए ई सेवा माइन मित्र पोर्टल के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि विगत पांच वर्षों में प्रदेश में खनन कार्यों में पारदर्शिता आई हैं। आमजन को सुविधा देने के लिए अभिनव प्रयास जारी है। इसी को लेकर आनलाइन ई-सेवा के साथ खनन प्रबंधन के लिए शुरू किए जा रहे एकीकृत पोर्टल माइन मित्र http://minemitra.up.gov.in/ से खनन व्यवसायियों और खनन संबंधी कार्यों के लिए आम जन को सुविधा होगी। 

पोर्टल से हो सकेंगे कई कार्य
यह पोर्टल जनसामान्य, किसान, पट्टाधारक, स्टाकिस्ट, फुटकर विक्रेता और परिवहनकर्ता को खनन कार्यों के लिए विभिन्न अनुमति पत्र प्राप्त करने में उपयोगी सिद्ध होगा। पोर्टल पर खनन विभाग की विभिन्न सेवाएं सहज रूप स उपलब्ध हैं। किसी को भी अपनी निजी भूमि से मिट्टी निकालनी हो, खरीदी गई मिट्टी का परिवहन करना हो या फिर खनिज कार्यों के लिए लीज, परमिट, रजिस्ट्रेशन आदि को इस प्लेटफार्म से जोड़ा गया है। वहीं ईंट भट्ठों के ऑनलाइन भुगतान में भी इससे आसानी होगी। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दामों में हो रही अनावश्यक वृद्धि पर लगाम को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही इन दामों पर लगाम लगेगी और लोगों को राहत मिलेगी। 

बलरामपुर में बीच बाजार में अचानक गैस सिलिंडर हुआ ब्लास्ट, इलाके में मच गई भगदड़

बहुबली विजय मिश्रा के भतीजे पर कसा शिकंजा, दो मंजिला मकान को किया गया सीज

गोरखपुर: 17 वर्षीय किशोर का मिला शव, जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत