BCA की पढ़ाई छोड़कर बनाया गैंग, विधायक की स्कॉर्पियों को भी बना लिया निशाना 

पुलिस ने लग्जरी कारों को चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरोह में शामिल लोग बीसीए की पढ़ाई छोड़कर इस वारदात को अंजाम देते थे। कार के फर्जी कागज तैयार कर उन्हें बड़े आराम से बेंच दिया जाता था। 

आगरा: पुलिस ने लग्जरी कारों को चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरोह आगरा, लखनऊ और प्रयागराज में लग्जरी कारों की चोरी करता था। इसके बाद इन्हें पश्चिम बंगाल में बेंचा जाता था। पुलिस ने मामले में गिरोह के सरगना समेत 5 शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना कानपुर का रहने वाला था। यह लोग बीसीए की पढ़ाई छोड़कर गैंग बनाकर वारदात को अंजाम देते थे। 

विधायक की गाड़ी को भी कर दिया था पार
बताया गया कि यह लोग इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के जरिए हाइटेक लॉक को महज 5-10 मिनट में तोड़ देते थे। पुलिस से बचने के लिए यह लोग कार के फर्जी कागजात भी तैयार कर लेते थे। इसके बाद वाहनों को बिहार और पश्चिम बंगाल में बेंच दिया जाता था। इस गिरोह के लोगों ने आगरा के विधायक तक की गाड़ी को नहीं छोड़ा। कार को चोरी कर बिहार में शराब तस्करों के हाथों उसे बेच दिया था। मामले को लेकर एसपी सिटी विकास कुमार ने जानकारी दी कि थाना हरीपर्वत, कमला नगर और न्यू आगरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इन सभी को गिरफ्तार किया है।

Latest Videos

चोरी की गाड़ी का शराब तस्करी में हो रहा था इस्तेमाल
आदित्य, मोहम्मद आरिफ, प्रेम कुमार कुशवाहा, जय प्रकाश और विपिन के पास से मारुति स्विफ्ट कार, 18 फर्जी नंबर प्लेट, ग्राइंडर मशीन किट बॉक्स, चार डिवाइस, 53 इलेक्ट्रॉनिक चाबी, कलर प्रिंटर, छह मास्टर चाबी समेत अन्य औजार बरामद हुए हैं। इसी के साथ 14,500 रुपए और छह मोबाइल भी पुलिस को मिले हैं। पुलिस ने जानकारी दी की आरोपियों ने सादाबाद से रालोद विधायक प्रदीप चौधरी की स्कॉर्पियों गाड़ी को भी चोरी कर लिया था। यह कार बिहार के गोपालगंज जनपद के एक थाने में खड़ी हुई थी। कार का इस्तेमाल शराब तस्करी में हो रहा था। पुलिस ने उस गाड़ी को बिहार से कब्जे में ले लिया है। 

नाबालिग मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के से किया विवाह, परिजनों ने इस तरह से भिजवाया जेल

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh