सरकारी स्कूल की शिक्षा गुणवत्ता की खुली पोल, यूपी के सीएम कौन के सवाल पर बांदा डीएम को मिला ये जवाब

यूपी के जिले बांदा में डीएम ने एक सरकारी स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। स्कूली शिक्षा व्यवस्था को देख डीएम काफी नाराज हुए क्योंकि जब उन्होंने बच्चों से यूपी के मुख्यमंत्री का नाम पूछा तो बच्चों ने जवाब में नरेंद्र मोदी का नाम लिया।

Asianet News Hindi | Published : Jul 29, 2022 10:47 AM IST

बांदा: उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के बाद जहां यूपी सरकार शिक्षा पर जोर दे रही, वहीं सरकारी स्कूलों की शिक्षा गुणवत्ता की पोल खुल रही है। यूपी के जिले बांदा में जब डीएम ने एक सरकारी स्कूल का औचक निरीक्षण किया और बच्चों से यूपी के मुख्यमंत्री के जवाब में उनको नरेंद्र मोदी सुनने को मिला। इतना ही नहीं स्कूलों में कक्षा पांच और छह के बच्चों को तो शुद्ध हिंदी तक लिखना नहीं आता है। तो देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री का नाम कहां से बता पाएंगे। बच्चों का ऐसा हाल देख डीएम ने क्लास के बाद टीचरों की भी जमकर क्लास लगाई। डीएम ने एक महीने के अंदर शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए है।

स्कूल में अचानक से डीएम के काफीले को देख मचा हड़कंप
डीएम ने निर्देश के साथ सुधार न होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। साथ ही स्कूल में नामांकन के सापेक्ष बच्चे कम होने पर भी नाराजगी जताई है। दरअसल डीएम ऑफिस से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार डीएम अनुराग पटेल रास्ते से निकल रहे थे तभी अचानक शहर के अतर्रा तहसील के तुर्रा गांव के प्राइमरी स्कूल में निरीक्षण करने पहुंच गए। डीएम का अचानक से काफिला देख स्कूल के शिक्षकों में हड़कंप मच गया। बच्चों से सवाल जवाब के साथ-साथ डीएम ने स्कूल परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया और निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए शिक्षामित्र की सैलरी रोकने का भी निर्देश दिया है।

डीएम के औचक निरीक्षण का वीडियो हो रहा वायरल   
स्कूल में पहुंचने के बाद डीएम एक टीचर के रूप में बच्चों के पास पहुंचे, जहां वह कक्षा पांच के बच्चों से पढ़ाई के बारे में पूछने लगे। उन्होंने बच्चों से शाम को जल्दी नींद आती है लिखने के लिए कहा तो एक बच्चे को छोड़कर कोई भी सही-सही नहीं लिख पाया। तभी उन्होंने बच्चों से प्रदेश के मुख्यमंत्री, देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री आदि का नाम पूछा, जिस पर बच्चे पीएम और सीएम का नाम भी नहीं बता पाए। इसके बाद डीएम ने शिक्षा गुणवत्ता खराब पाए पाने पर स्कूल स्टाफ को फटकार लगाई और कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। डीएम के औचक निरीक्षण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गोंडा में मौसेरे भाई के साथ मिलकर पत्नी का किया गैंगरेप, हैवानियत पर उतरे पति ने बाद की में की ऐसी हरकत

Read more Articles on
Share this article
click me!