
आगरा: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों कई हत्या के मामलों ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया तो वहीं दूसरी ओर राज्य के आगरा जिले से भी हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर में एक युवक की हत्या कर उसका शव जला दिया लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव के चिता से निकाल लिया। हैरान करने वाली बात तो यह है कि मृतक युवक की हत्या का आरोप उसके माता-पिता और भाई-बहन पर लगा है। इन सभी ने मिलकर किसी बात को लेकर पहले उसकी हत्या की और उसके बाद शव को जलाने की योजना बनाई।
मृतक के ससुराल वालों ने उसके माता-पिता पर लगाए गंभीर आरोप
जानकारी के अनुसार शहर के सैंया थाना इलाके में छावरी गांव में बेटे की हत्या कर रात में ही उसका शव जलाने की पूरी तैयारी थी। लेकिन इस बात की भनक पुलिस को लग गई और जलती चिता को बुझाकर पुलिस ने अधजले शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं दूसरी ओर मृतक नेपाल सिंह के ससुराल वालों ने आरोप लगाया है कि नेपाल की हत्या उसकी माता-पिता और भाई-बहन ने मिलकर की है। हत्या के बाद सभी ने मिलकर नेपाल सिंह का शव जला दिया। हालांकि, पुलिस को जब इस पूरे मामले की जानकारी हुई तो पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंच गई।
हत्या के बाद से भाई-बहन समेत माता-पिता घर से है फरार
पुलिस श्मशान घाट पहुंची तो नेपाल सिंह की चिता जल रही थी। पुलिस और कुछ लोगों ने मिलकर चिता को बुझाया और अधजले शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। इस मामले में पुलिस ने मां समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वारदात के बाद से नेपाल के माता-पिता समेत भाई-बहन सभी घर से फरार है। ऐसा बताया जा रहा है कि नेपाल सिंह की हत्या पैसों के लेकर हुए विवाद में की गई है। कुछ समय पहले नेपाल सिंह ने जमीन बेची थी और उसी में पैसों को लेकर विवाद ऐसा हुआ कि उसके अपनों ने ही उसकी जान ले ली। मृतक नेपाल सिंह की जब हत्या हुई तब उसकी पत्नी मायके में थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर जांच में जुट गई है।
भदोही पुलिस की मदद से युवक की इतने सालों बाद सऊदी अरब से हुई वापसी, कहानी सुनकर हर कोई हुआ भावुक
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।