आगरा: रात में जलती चिता को बुझाकर पुलिस ने निकाला अधजला शव, जानिए पूरा मामला

यूपी की ताजनगरी आगरा में हत्या के मामले में उसकी माता-पिता समेत भाई-बहन का हाथ है। युवक की हत्या कर योजना के तहत उसके शव को जला दिया। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने जलती चिता को बुझाकर शव को अपने कब्जे में लिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। 

आगरा: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों कई हत्या के मामलों ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया तो वहीं दूसरी ओर राज्य के आगरा जिले से भी हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर में एक युवक की हत्या कर उसका शव जला दिया लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव के चिता से निकाल लिया। हैरान करने वाली बात तो यह है कि मृतक युवक की हत्या का आरोप उसके माता-पिता और भाई-बहन पर लगा है। इन सभी ने मिलकर किसी बात को लेकर पहले उसकी हत्या की और उसके बाद शव को जलाने की योजना बनाई।

मृतक के ससुराल वालों ने उसके माता-पिता पर लगाए गंभीर आरोप
जानकारी के अनुसार शहर के सैंया थाना इलाके में छावरी गांव में बेटे की हत्या कर रात में ही उसका शव जलाने की पूरी तैयारी थी। लेकिन इस बात की भनक पुलिस को लग गई और जलती चिता को  बुझाकर पुलिस ने अधजले शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं दूसरी ओर मृतक नेपाल सिंह के ससुराल वालों ने आरोप लगाया है कि नेपाल की हत्या उसकी माता-पिता और भाई-बहन ने मिलकर की है। हत्या के बाद सभी ने मिलकर नेपाल सिंह का शव जला दिया। हालांकि, पुलिस को जब इस पूरे मामले की जानकारी हुई तो पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंच गई।

Latest Videos

हत्या के बाद से भाई-बहन समेत माता-पिता घर से है फरार
पुलिस श्मशान घाट पहुंची तो नेपाल सिंह की चिता जल रही थी। पुलिस और कुछ लोगों ने मिलकर चिता को बुझाया और अधजले शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। इस मामले में पुलिस ने मां समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वारदात के बाद से नेपाल के माता-पिता समेत भाई-बहन सभी घर से फरार है। ऐसा बताया जा रहा है कि नेपाल सिंह की हत्या पैसों के लेकर हुए विवाद में की गई है। कुछ समय पहले नेपाल सिंह ने जमीन बेची थी और उसी में पैसों को लेकर विवाद ऐसा हुआ कि उसके अपनों ने ही उसकी जान ले ली। मृतक नेपाल सिंह की जब हत्या हुई तब उसकी पत्नी मायके में थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर जांच में जुट गई है। 

भदोही पुलिस की मदद से युवक की इतने सालों बाद सऊदी अरब से हुई वापसी, कहानी सुनकर हर कोई हुआ भावुक

पीएम मोदी आज करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण, 296 किलोमीटर सड़क से सात जिलों का होगा कायाकल्प

आधी रात को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने पहुंचे अपर मुख्य सचिव, कहा- एक सप्ताह में पूरा हो जाए काम

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts