आगरा बवाल: पुलिस के पहरे के बीच तनाव भरी शांति, छत के पाइप से लेकर फ्रिज, एसी तक को उपद्रवियों ने किया स्वाहा

आगरा के रुनकता में तीन घरों के तोड़फोड़ के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। दहशत के चलते गलियों में सन्नाटा अभी भी देखा जा सकता है। पुलिस और पीएसी का पहरा लगा हुआ है। जिन घरों को फूंका गया वहां तबाही का मंजर देखा जा सकता है। 

गौरव शुक्ला

आगरा: रुनकता में तीन घरों में तोड़फोड़ और आगजनी के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। लेकिन गलियों में सन्नाटा अभी भी देखा जा सकता है। सड़कों पर पुलिस और पीएसी के पहरे के बीच तनाव भरी शांति दिख रही है। शनिवार को दोपहर के बाद कुछ चंद दुकाने खुली नजर आईं और लोग सामान लेने के लिए निकले। जिन घरों को फूंक दिया गया था उनके अंदर तबाही का मंजर साफ दिखाई दिया। सारा घरेलू सामान जलकर खाक हो चुका था। उपद्रवियों ने बेड, सोफा, चारपाई, फ्रिज, एसी सब कुछ आग के हवाले कर दिया था। 

Latest Videos

कस्बे से 22 वर्षीय एमएससी की छात्रा 11 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। जिसके बाद परिजनों ने व्यापारी मोहल्ले के साजिद के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया। जिम संचालक साजिद युवती को लेकर दिल्ली गया। सबसे पहले उसने हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम साहिल रखा और फिर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। 13 अप्रैल को छात्रा दिल्ली से बरामद की गई। हालांकि आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका। इसके बाद पुलिस छात्रा को लेकर आगरा गई। 14 अप्रैल को बयान दर्ज करने के बाद उसे आशा ज्योति केंद्र भेजा गया। 

पंचायत के बाद दिखा बवाल 
शुक्रवार को हाट बाजार में पंचायत का आयोजन किया गया था। इस पंचायत में युवती को परिजनों को सौंपने और उसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की गई। जिसके बाद ही उपद्रवियों ने आरोपी साजिद के घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसी के बाद घर को आग के हवाले कर दिया गया। यही नहीं उसके भाई मुजाहित और चाचा रहीस के घर को भी आग लगा दी गई। जिम के सामान को भी पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। 

बताया गया कि साजिद के मकान में 5 परिवार रह रहे थे। मकान के आगे के हिस्से में साजिद, पीछे के हिस्से में वकील, चाचा रहीस, शकील और अकील रहते थे। जैसे ही साजिद के खिलाफ युवती को लेकर जाने का मुकदमा दर्ज हुआ तो परिवार के लोग भी वहां से चले गए। सभी के कमरों पर ताला लगा हुआ था। लेकिन जब उपद्रवी वहां पहुंचे तो उन्होंने सभी के घरों में तोड़फोड़ की। 

छत के पाइप से लेकर बेड, सोफा, फ्रिज, एसी तक सब स्वाहा 
उपद्रवियों ने छत से जो पानी के पाइप आ रहे थे उनको तक नहीं छोड़ा। बेड, सोफा, चारपाई, फ्रिज, एसी सभी में तोड़फोड़ की गई। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना के बाद से आरोपित के परिवार के लोग भी मोहल्ले में नहीं आए। बेवजह ही उनके घरों को निशाना बनाया गया। 

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुनी लोगों की फरियाद, इन समस्याओं पर ज्यादा ध्यान देने का दिया निर्देश

युवती को अगवा करने के बाद भीड़ ने फूंका आरोपी का घर, रुनकता में भड़की आग

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट