सार

आगरा के रुनकता से जिम संचालक साजिद के साथ लापता हुई युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया। इसके बावजूद शुक्रवार की सुबह बवाल हो गया। युवती को अगवा करने के आरोपी के दो घरों को फूंक दिया गया। 

आगरा: उत्तर प्रदेश के जिले आगरा थाना सिकंदरा क्षेत्र के रुनकता से जिम संचालक साजित के साथ लापता युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसके बावजूद 15 अप्रैल यानी शुक्रवार की सुबह बवाल हो गया। लापता युवती को अगवा करने के आरोपी के दो घरों को फूंक दिया। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के अनुसार धर्म जागरण समन्वय संघ के कार्यकर्ताओं ने घरों में आग लगाई है। 

इस हिंसा की सूचना मिलती ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि उपद्रवी बंद मकानों में ताले तोड़कर अंदर घुसे और जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद आग लगाकर फरार हो गए। 

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छह टीमें गठित की है। अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों पर गैंगस्टर और रासुका के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में लापारवाही बरतने पर रुनकता चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही थानाध्यक्ष के विरुद्ध जांच के आदेश दिए गए है। अगर इनकी भी लापरवाही पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

आरोपी को गिरफ्तार में न होने पर बनी यह स्थिति
आगरा थाना सिकंदरा क्षेत्र रुनकता की रहने वाली छात्रा 11 अप्रैल की दोपहर से लापता थी। परिजनों ने जिम संचालक साजित पर उसे अगवा कर ले जाने का आरोप लगाया था और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। अखिल भारत हिंदू महासभा ने थाने का घेराव कर हंगामा किया था। पुलिस को युवती की बरामदगी का अल्टीमेटम दिया था और पुलिस ने बुधवार को दिल्ली से युवती को बरामद कर लिया। उसका मेडिकल जांच कराकर नारी निकेतन भेज दिया गया था। लेकिन जिम संचालक की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। इसके लिए पुलिस टीम दबिश दे रही थी। आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर शुक्रवार सुबह रुनकता में बाजार बंद हो गया। इससे तनाव की स्थिति थी। 

भीड़ के घर में आरोपियों ने लगाई आग
युवती को अगवा करने वाले आरोपी के घरों पर ताला लगा हुआ था। तभी बड़ी संख्या में लोग आए और घरों के ताले तोड़कर अंदर घुसकर तोड़फोड़ की। इसके बाद आग लगा दी। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। सीओ हरी पर्वत सत्यनारायण का कहना है कि दो घरों में आग लगाई गई। इसकी जांच की जा रही है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने यह भी बताया कि पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया है। छुट्टी होने की वजह से कोर्ट में बयान नहीं हो सका। तो वहीं बरामदगी से पहले युवती ने वीडियो जारी कर कहा था कि वह बालिग है। अपनी मर्जी से युवक के साथ गई है। जिन लोगों ने आरोपी युवक के घरों में आग लगाई है। उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद केस को लेकर कोर्ट ने किया कमिश्नर नियुक्त, 19 अप्रैल को होगा दौरा

नोएडा में अनियंत्रित कार लेकर नाले में जा गिरा नशे में धुत युवक, घायल हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती