बेरहम पति ने खंभे से बांधकर पत्नी पर बरसाए डंडे, पीड़िता ने थाने पहुंचकर दी बड़ी धमकी

यूपी की ताजनगरी आगरा में एक महिला को अपनी पति की मारपीट की शिकायत करना भारी पड़ गया। तीन महीने पहले महिला का जबड़ा भी तोड़ दिया गया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद पीड़िता ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह करने का प्रण लिया है।

आगरा: उत्तर प्रदेश के जिले आगरा में एक महिला को पुलिस से मारपीट की शिकायत करना भारी पड़ जाएगा, उसने खुद भी नहीं सोचा होगा। महिला के ऊपर अत्याचार का वीडियो सामने आने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। ऐसा बताया जा रहा है कि मारपीट से तंग आकर महिला ने पुलिस से शिकायत की तो उसकी सास और पति ने खंभे से बांधकर बुरी तरह से पीट दिया। इतना ही नहीं महिला के मायके वालों ने उसके ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन पांच दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी न होने से परिजनों में आक्रोश है और पीड़िता ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पर जाकर आत्मदाह को लेकर बात कही है।

शराबी पति पत्नी के साथ जमकर करता मारपीट
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के सिकंदरा क्षेत्र के गांव अरसेना का है। यहां पर पति द्वारा पत्नी के ऊपर आत्याचार का मामला सामने आया है। यहां की रहने वाली कुसमा देवी (38) की शादी 17 साल पहले रुनकता कस्बे के अरसेना गांव निवासी श्याम बिहारी पुत्र गौरी शंकर से हुई थी। कुसमा के मुताबिक पति के पास खेती बाड़ी अच्छी है, लेकिन पति शराब का आदी है। रोजाना शराब पीकर मारपीट करता है, घर पर खाने का सामान भी नहीं रहता है। जिसकी वजह से 15 साल का बेटा और वो आए दिन भूखे ही रहते हैं।

Latest Videos

तीन महीने पहले महिला का टूटा था जबड़ा
दरअसल बीती 13 जुलाई को पति ने पूरे गांव के सामने बुरी तरह पीटा था। उसके बाद अगली सुबह 14 जुलाई को वो अपने बेटे के साथ पैदल रुनकता चौकी पहुंची। इतना ही नहीं तीन महीने भी महिला की बुरी तरह पिटाई की थी कि उसका जबड़ा तक टूट गया था। पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा तो पुलिस ने चार घंटे तक बिठाए रखा। उसके बाद पीड़ित महिला ने ससुराल जाने से इंकार कर दिया। इसके बाद चौकी से पुलिस ससुराल लेकर गई और पति को डांटा, फिर पुलिस के जाते ही सास वर्षा देवी के साथ घर के बाहर खंभे में हाथ बांधकर एक घंटे तक पीटा। ग्रामीणों ने वीडियो बनाते हुए पति को रोका लेकिन वह रूका नहीं है और बुरी तरह से पिटाई की। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

एसएसपी कार्यालय में आकर करेंगी आत्मदाह
पीड़ित महिला के परिजनों ने बताया कि तीन महीने पहले पति ने इतनी बुरी तरह से पीटा था कि उसका जबड़ा टूट गया था और 15 दिन अस्पताल में रही थी। इस दौरान भी मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन बाद में गांव वालों के साथ पंचायत में श्याम बिहारी ने भविष्य में मारपीट न करने का वादा किया था और तब कुसमा को ससुराल भेजा था। एक बार फिर महिला के साथ बुरी तरह से पिटाई की गई है। पीड़िता कुसमा और उसके परिजनों का कहना है कि श्याम बिहारी और उसके परिवार की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सीओ हरीपर्वत सत्यनारायण से मुलाकात कर वीडियो दिखाया गया है। लेकिन अब अगर आगे की कार्रवाई नहीं हुई तो गुरुवार को वो एसएसपी कार्यालय जाएंगे और कुसमा मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करेगी। इसके बाद उसको कम से कम हमेशा के लिए अत्याचारों से मुक्ति मिल जाएगी।

ललितपुर में शिक्षक की शर्मसार हरकत आई सामने, शिक्षा के मंदिर में महिलाओं को बुलाकर करता घिनौनी हरकतें

वाराणसी में शादी की जिद पर अड़े मामा और भांजी, थाने में घंटों चली पंचायत के बाद निकला ये निष्कर्ष

गोरखपुर: स्कूल न जाने पर 5 साल की मासूम के साथ महिला ने की ऐसी करतूत, बेटी के लिए नहीं पसीजा मां का दिल

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short