आगरा देह व्यापार: लड़कियों की फोटो से लेकर पैसों तक ऑनलाइन चल रहा था पूरा खेल, सरगना के फोन से खुलेंगे कई राज

ताजनगरी आगरा में सेक्स रैकेट का पूरा नेटवर्क ऑनलाइन संचालित किया जा रहा था। लड़कियों की फोटो से लेकर बुकिंग और भुगतान तक की जानकारी के लिए पुलिस सरगना के मोबाइल फोन को खंगाल रही है। 

आगरा: ताजनगरी में ऑनलाइन चल रहे सेक्स रैकेट को लेकर पुलिस तफ्तीश में लगी हुई है। इसी कड़ी में पता लगा है कि इस रैकेट की सरगना महिला लड़कियों की फोटो से लेकर बुकिंग और भुगतान तक को ऑनलाइन माध्यम से कर रही थी। यह सारा काम उसके आईफोन से होता था। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करने के बाद उसके दो मोबाइल जब्त कर लिए हैं। इसमें से एक आईफोन भी है। पुलिस मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाने के साथ ही आईफोन की जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला (फॉरेसिंक लैब) की मदद लेगी। कोर्ट की अनुमति के बाद उसे प्रयोगशाला भेजा जाएगा। माना जा रहा है कि इसी फोन से पूरे नेटवर्क का राज खुल सकता है। 

न्यू आगरा से हुई गिरफ्तारी के बाद खुला पूरा राज

Latest Videos

गौरतलब है कि गुरुवार को पुलिस ने न्यू आगरा के मुगल रोड से कार में एक युवती के साथ 4 लड़कों को पकड़ा था। युवती ने बताया कि उसे बुकिंग पर लाया गया था। गिरोह की सरगना महिला हरीपर्वत स्थित होटल में दो और युवतियों के साथ ठहरी हुई थी। पुलिस ने उन्हें भी पकड़ लिया। इसी के साथ आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि देह व्यापार की इस सरगना महिला को पहले भी पकड़ा जा चुका है। वह देह व्यापार का नेटवर्क चलाती है और उसके संपर्क में दिल्ली और मुंबई की कई लड़कियां रहती हैं। पहले भी इस महिला के साथी होटल संचालकों पर कार्रवाई की जा चुकी है। उसके नेटवर्क में अभी कौन-कौन से लोग जुड़े हैं इसका पता लगाया जा रहा है। माना जा रहा है कि जो फोन सरगना के पास से बरामद हुआ है उससे कई राज खुल सकते हैं। 

खंगाली जा रही ग्रुप में जुड़े नंबरों की डिटेल्स

पुलिस के अनुसार आईफोन में कई ऐसे ग्रुप हैं जिसमें लड़कियों की फोटो भेजने से लेकर ग्राहक के नंबर है। इसके अलावा एजेंट के भी कई नंबर उन ग्रुपों में जुड़े हैं। इसमें कई रसूखदारों के नाम भी सामने आ सकते हैं। फिलहाल पुलिस मोबाइल जांच के लिए भेजने को लेकर कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रही है। 

बरेली में दुष्कर्म के आरोपी के लिए खुद खाना लेकर पहुंची पीड़िता, नजारा देखकर पुलिसकर्मी भी रह गए हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill को लेकर Asaduddin Owaisi ने किया बड़ा दावा, सरकार के लिए कह दी ऐसी बात
मोदी की बात पर New Zealand Prime Minister ने लगाया जोरदार ठहाका, देखें PM ने क्या कहा
Influencer Orry ने जम्मू कश्मीर में किया शर्मनाक काम, दर्ज हो गया केस
New Zealand के साथ क्या-क्या करार हुआ, PM Narendra Modi ने दिया अपडेट
'आपको इतिहास नहीं पता' Modi Podcast पर Pramod Tiwari ने लगाया सवालिया निशान