आगरा देह व्यापार: लड़कियों की फोटो से लेकर पैसों तक ऑनलाइन चल रहा था पूरा खेल, सरगना के फोन से खुलेंगे कई राज

Published : Aug 07, 2022, 10:24 AM IST
आगरा देह व्यापार: लड़कियों की फोटो से लेकर पैसों तक ऑनलाइन चल रहा था पूरा खेल, सरगना के फोन से खुलेंगे कई राज

सार

ताजनगरी आगरा में सेक्स रैकेट का पूरा नेटवर्क ऑनलाइन संचालित किया जा रहा था। लड़कियों की फोटो से लेकर बुकिंग और भुगतान तक की जानकारी के लिए पुलिस सरगना के मोबाइल फोन को खंगाल रही है। 

आगरा: ताजनगरी में ऑनलाइन चल रहे सेक्स रैकेट को लेकर पुलिस तफ्तीश में लगी हुई है। इसी कड़ी में पता लगा है कि इस रैकेट की सरगना महिला लड़कियों की फोटो से लेकर बुकिंग और भुगतान तक को ऑनलाइन माध्यम से कर रही थी। यह सारा काम उसके आईफोन से होता था। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करने के बाद उसके दो मोबाइल जब्त कर लिए हैं। इसमें से एक आईफोन भी है। पुलिस मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाने के साथ ही आईफोन की जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला (फॉरेसिंक लैब) की मदद लेगी। कोर्ट की अनुमति के बाद उसे प्रयोगशाला भेजा जाएगा। माना जा रहा है कि इसी फोन से पूरे नेटवर्क का राज खुल सकता है। 

न्यू आगरा से हुई गिरफ्तारी के बाद खुला पूरा राज

गौरतलब है कि गुरुवार को पुलिस ने न्यू आगरा के मुगल रोड से कार में एक युवती के साथ 4 लड़कों को पकड़ा था। युवती ने बताया कि उसे बुकिंग पर लाया गया था। गिरोह की सरगना महिला हरीपर्वत स्थित होटल में दो और युवतियों के साथ ठहरी हुई थी। पुलिस ने उन्हें भी पकड़ लिया। इसी के साथ आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि देह व्यापार की इस सरगना महिला को पहले भी पकड़ा जा चुका है। वह देह व्यापार का नेटवर्क चलाती है और उसके संपर्क में दिल्ली और मुंबई की कई लड़कियां रहती हैं। पहले भी इस महिला के साथी होटल संचालकों पर कार्रवाई की जा चुकी है। उसके नेटवर्क में अभी कौन-कौन से लोग जुड़े हैं इसका पता लगाया जा रहा है। माना जा रहा है कि जो फोन सरगना के पास से बरामद हुआ है उससे कई राज खुल सकते हैं। 

खंगाली जा रही ग्रुप में जुड़े नंबरों की डिटेल्स

पुलिस के अनुसार आईफोन में कई ऐसे ग्रुप हैं जिसमें लड़कियों की फोटो भेजने से लेकर ग्राहक के नंबर है। इसके अलावा एजेंट के भी कई नंबर उन ग्रुपों में जुड़े हैं। इसमें कई रसूखदारों के नाम भी सामने आ सकते हैं। फिलहाल पुलिस मोबाइल जांच के लिए भेजने को लेकर कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रही है। 

बरेली में दुष्कर्म के आरोपी के लिए खुद खाना लेकर पहुंची पीड़िता, नजारा देखकर पुलिसकर्मी भी रह गए हैरान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!