
आगरा: यूपी में स्कूल को लेकर सीएम योगी रात दिन एक कर रहे है ताकी अच्छी से अच्छी व्यवस्था हो सके और बच्चों को अच्छी पढ़ाई कर सकें, लेकिन स्कूल में आज भी नकल हो रही है। ऐसी खबर आगरा से आई है, जहां पर दो केंद्रो पर नकल होती पाई गई है और दोनों पर एक्शन लेते हुए परीक्षा रद्द कर दी गई है।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की है घटना
उत्तर प्रदेश के एटा और हाथरस स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से दो कॉलेजों में जमकर चीटिंग होती पाई गई, जिसके बाद इन दोनों केंद्रों पर परीक्षा रद्द करते हुए इन केंद्रों को भी निरस्त कर दिया गया है। दरअसल, 13 मई को सुबह की पाली में अंबेडकर विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम में एटा के कॉलेजों की निगरानी हो रही थी। इस दौरान एटा के नया बांस स्थित श्री रामस्वरूप गंगा प्रसाद कॉलेज के एक कक्ष में छात्रों की गतिविधि संदिग्ध पायी गई। कक्ष में छात्र एक दूसरे की उत्तर पुस्तिकाओं को देख रहे थे और साथ ही बातचीत भी कर रहे थे।ऐसे में यूनिवर्सिटी ने कॉलेज कोड 940 में पहली पाली के दौरान हुई परीक्षा को निरस्त कर दिया है।
हाथरस एक स्कूल में भी पकड़ी गई नकल
एटा के बाद अब हाथरस में भी एक स्कूल में नकल करते हुए छात्र पकड़े गए है। ये खबर मां जानकी महाविद्यालय में सीसीटीवी के द्वारा नकल पकड़ी गई है। बताया गया है कि पहली पाली में छात्र ग्रुप बनाकर प्रश्न पत्र हल करे हुए पकड़े गए थे। सीसीटीवी में परीक्षा केंद्र पर एक क्लास में कई छात्र पीछे की ओर झुंड बनाकर नकल करते दिख रहे थे, जिसकी रिपोर्ट कंट्रोल रूम ने विश्वविद्यालय को दी। जिसके बाद एक्शन लेते हुए विवि ने सामूहिक नकल करते हुए पकड़े जाने पर परीक्षा को रद्द कर दिया है और यहां परीक्षा दे रहे छात्रों की परीक्षा अब दूसरे केंद्रों पर कराई जायेगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।