लखनऊ: फ्रिज से लदी डीसीएम लूटने वाले 3 और बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अन्य सामान भी हुआ बरामद

Published : May 14, 2022, 01:14 PM IST
लखनऊ: फ्रिज से लदी डीसीएम लूटने वाले 3 और बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अन्य सामान भी हुआ बरामद

सार

पूर्वाचल एक्सप्रेस वे पर फ्रिज से लदी डीसीएम को लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस बार तीन और बदमाशों को पकड़ा है। इससे पहले पांच बदमाशों को पकड़कर 28 फ्रिज भी बरामद किए थे। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ अपराधियों का अपराध बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी ओर पुलिस इन अपराधियों को पकड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती। बीते पांच अप्रैल को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा के पास से 45 फ्रिज से लदी डीसीएम की लूट हुई थी। इसी लूट पर पुलिस ने तीन और बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों के पास से चार फ्रिज सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है।

बदमाशों ने मारपीट कर लूटा था डीसीएम
बता दें कि रामपुर थाना खीरो रायबरेली निवासी राजेश कुमार पांच अप्रैल को ट्रांसपोर्ट नगर से 45 फ्रिज लादकर आजमगढ़ जा रहा था। रात में करीब दो बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजा के आगे बदमाशों ने राजेश को मारपीट कर डीसीएम लूट ली थी। जिसके बाद शिवाजीपुरम तालकोटरा निवासी डीसीएम मालिक शक्ति सिंह ने गोसाईगंज कोतवाली में लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। 

आरोपी पर 20 हजार का इनाम था घोषित
पुलिस डीसीएम से फ्रिज चोरी को लेकर पहले ही पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर 28 फ्रिज, बोलेरो व अन्य सामान बरामद कर चुकी है। शुक्रवार को इंसपेक्टर गोसाईगंज शैलेन्द्र गिरि, उप निरीक्षक श्यामबाबू, ललित कुमार व सर्विलांस टीम के आरक्षी मंजीत सिंह ने उसकामऊ थाना हलियापुर सलतानपुर निवासी देव सिंह, नीरज सिंह तथा पहाड़पुर बक्शी का तालाब निवासी वीर प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए नीरज सिंह पर बीस हजार का इनाम घोषित था।

इनामी आरोपी के पास मिली प्रेस आईडी
जानकारी के मुताबिक सुलतानपुर के दोनों बदमाश रामपौढ़ी अयोध्या निवासी अभिषेक तिवारी के मकान में किराए पर रह रहे थे। इतना ही नहीं इनामी नीरज सिंह के पास तो प्रेस की आई़डी भी मिली है। पुलिस को इन बदमाशों के पास से चार फ्रिज 315 बोर तथा 12 बोर के तमंचे, मोबाइल फोन तथा चोरी के अपाचे बाइक सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस अब तक कुल 32 फ्रिज बरामद कर चुकी है। पुलिस अधिकारियों ने इंस्पेक्टर शैलेन्द्र गिरि व उनकी टीम के कार्य की सराहना भी की। 

गोरखपुर: पैमाइश के लिए घूस मांगने वाले लेखपाल हुए निलंबित, वीडियो सामने आने के बाद डीएम ने की कार्रवाई

मेरठ से सहारनपुर जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी के वैगन में लगी आग, जानिए कैसा टला बड़ा हादसा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द