
मुरादाबाद: योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 में अवैध कॉलोनियों पर जमकर बुलडोजर चलाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शनिवार को नेशनल हाईवे-91 के पास अवैध कॉलोनियों पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है। प्रशासन ने अवैध कालोनियों को चिह्नित कर लिया है और एक के बाद एक कॉलोनियों पर बुलडोज़र चलाया जा रहा है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
परिजनों ने लगाया आरोप
वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि 'बिना सूचना दिए ही लगभग 8 मकानों को ध्वस्त किया जा रहा था। जिसके दौरान मकान के अंदर लोग मौजूद थे। मगर नगर पालिका ठेकेदार ने उनकी एक नहीं सुनी और मकानों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर चलवाने लगे। जिसमें एक व्यक्ति रोहतास गंभीर रूप से घायल हो गया। आज जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।
जानिए कहा कि है ये घटना
बीते 2 मई को जब कोतवाली नगर क्षेत्र के आवास विकास-2 के टाडा इलाके में नगर पालिका द्वारा अचानक बने 8 मकानों को ध्वस्त करने के लिए नगरपालिका के ठेकेदार मोहित चौधरी अपने तमाम साथियों के साथ पहुंचे। मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त करवाने लगे। परिजनों का आरोप है कि बिना सूचना के आठ मकानों को ध्वस्त करने के लिए जबरन बुलडोजर चलाया जा रहा था. जिसका विरोध स्थानीय लोगों द्वारा किया गया। लेकिन ठेकेदार मोहित चौधरी और उसके साथियों से कहा गया कि मकानों के अंदर लोग मौजूद है।
मृतक के भाई ने लगाया आरोप
वहीं मृतक के भाई सुनील कुमार ने बताया कि बुलडोजर के द्वारा अचानक से गिराई गई दीवार के नीचे आकर रोहतास और खुद सुनील सहित उनके बड़े भाई भी चोटिल हो गए। उनके द्वारा जब नगरपालिका ठेकेदार मोहित चौधरी से नोटिस मांगा गया तो उन्हें डराया धमकाया भी गया. नोटिस नहीं दिखाया गया और पुलिस में शिकायत करने पर भी ठेकेदार द्वारा मारने की धमकी दी गयी थी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।