कब्जेदारों के खिलाफ चला बाबा का बुलडोज़र, युवक की मौत के बाद परिजनों ने प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

Published : May 14, 2022, 01:08 PM IST
कब्जेदारों के खिलाफ चला बाबा का बुलडोज़र, युवक की मौत के बाद परिजनों ने प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

सार

बाबा का बुलडोज़र थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब बुलंदशहर में अवैध कालोनियों पर जमकर प्रशासन ने बुलडोज़र चलाया गया था। इस दौरान घर में मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।

मुरादाबाद: योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 में अवैध कॉलोनियों पर जमकर बुलडोजर चलाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शनिवार को नेशनल हाईवे-91 के पास अवैध कॉलोनियों पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है। प्रशासन ने अवैध कालोनियों को चिह्नित कर लिया है और एक के बाद एक कॉलोनियों पर बुलडोज़र चलाया जा रहा है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

परिजनों ने लगाया आरोप 
वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि 'बिना सूचना दिए ही लगभग 8 मकानों को ध्वस्त किया जा रहा था। जिसके दौरान मकान के अंदर लोग मौजूद थे। मगर नगर पालिका ठेकेदार ने उनकी एक नहीं सुनी और मकानों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर चलवाने लगे। जिसमें एक व्यक्ति रोहतास गंभीर रूप से घायल हो गया। आज जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।

जानिए कहा कि है ये घटना
बीते 2 मई को जब कोतवाली नगर क्षेत्र के आवास विकास-2 के टाडा इलाके में नगर पालिका द्वारा अचानक बने 8 मकानों को ध्वस्त करने के लिए नगरपालिका के ठेकेदार मोहित चौधरी अपने तमाम साथियों के साथ पहुंचे। मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त करवाने लगे। परिजनों का आरोप है कि बिना सूचना के आठ मकानों को ध्वस्त करने के लिए जबरन बुलडोजर चलाया जा रहा था. जिसका विरोध स्थानीय लोगों द्वारा किया गया। लेकिन ठेकेदार मोहित चौधरी और उसके साथियों से कहा गया कि मकानों के अंदर लोग मौजूद है।

मृतक के भाई ने लगाया आरोप
वहीं मृतक के भाई सुनील कुमार ने बताया कि बुलडोजर के द्वारा अचानक से गिराई गई दीवार के नीचे आकर रोहतास और खुद सुनील सहित उनके बड़े भाई भी चोटिल हो गए। उनके द्वारा जब नगरपालिका ठेकेदार मोहित चौधरी से नोटिस मांगा गया तो उन्हें डराया धमकाया भी गया. नोटिस नहीं दिखाया गया और पुलिस में शिकायत करने पर भी ठेकेदार द्वारा मारने की धमकी दी गयी थी।

बांदा: नोटिस तामील करवाने गए पुलिसकर्मियों को बेखौफ अपराधियों ने जमकर पीटा, 26 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द