आगरा यूनिवर्सिटी में नकल करते पकड़े गए छात्रों के साथ विश्वविद्यालय ने किया ऐसा सलूक,सभी को झेलनी पड़ी परेशानी

उत्तर प्रदेश के एटा और हाथरस स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से दो कॉलेजों में जमकर चीटिंग होती पाई गई है। जिसके बाद दोनों कॉलेज के केंद्रों पर परीक्षा रद्द कर दी गई है।

Pankaj Kumar | Published : May 14, 2022 8:07 AM IST

आगरा:  यूपी में स्कूल को लेकर सीएम योगी रात दिन एक कर रहे है ताकी अच्छी से अच्छी व्यवस्था हो सके और बच्चों को अच्छी पढ़ाई कर सकें, लेकिन स्कूल में आज भी नकल हो रही है। ऐसी खबर आगरा से आई है, जहां पर दो केंद्रो पर नकल होती पाई गई है और दोनों पर एक्शन लेते हुए परीक्षा रद्द कर दी गई है।

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की है घटना
उत्तर प्रदेश के एटा और हाथरस स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से दो कॉलेजों में जमकर चीटिंग होती पाई गई, जिसके बाद इन दोनों केंद्रों पर परीक्षा रद्द करते हुए इन केंद्रों को भी निरस्त कर दिया गया है। दरअसल, 13 मई को सुबह की पाली में अंबेडकर विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम में एटा के कॉलेजों की निगरानी हो रही थी। इस दौरान एटा के नया बांस स्थित श्री रामस्वरूप गंगा प्रसाद कॉलेज के एक कक्ष में छात्रों की गतिविधि संदिग्ध पायी गई। कक्ष में छात्र एक दूसरे की उत्तर पुस्तिकाओं को देख रहे थे और साथ ही बातचीत भी कर रहे थे।ऐसे में यूनिवर्सिटी ने कॉलेज कोड 940 में पहली पाली के दौरान हुई परीक्षा को निरस्त कर दिया है। 

Latest Videos

हाथरस एक स्कूल में भी पकड़ी गई नकल
एटा के बाद अब हाथरस में भी एक स्कूल में नकल करते हुए छात्र पकड़े गए है। ये खबर मां जानकी महाविद्यालय में सीसीटीवी के द्वारा नकल पकड़ी गई है। बताया गया है कि पहली पाली में छात्र ग्रुप बनाकर प्रश्न पत्र हल करे हुए पकड़े गए थे। सीसीटीवी में परीक्षा केंद्र पर एक क्लास में कई छात्र पीछे की ओर झुंड बनाकर नकल करते दिख रहे थे, जिसकी रिपोर्ट कंट्रोल रूम ने विश्वविद्यालय को दी। जिसके बाद एक्शन लेते हुए विवि ने सामूहिक नकल करते हुए पकड़े जाने पर परीक्षा को रद्द कर दिया है और यहां परीक्षा दे रहे छात्रों की परीक्षा अब दूसरे केंद्रों पर कराई जायेगी।

झांसी: विश्वविद्यालय में देर से आने वाले शिक्षकों की अब खैर नहीं, इस मशीन की हेल्प से पकड़ में आयेगी लापरवाही

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh