महंगा हो सकता है ताज का दीदार: घरेलू टिकट पर 10 रुपए तो विदेशी टिकट पर 100 रुपए की बढ़ोत्तरी संभव

ताजमहल की टिकट दर बढ़ाने का विरोध गाइड की ओर से नहीं किया जाएगा। बैठक में इसको लेकर सहमति बन गई है। इसी के साथ इस बैठक में लपकों की समस्या को भी उठाया गया। फतेहपुर सीकरी में होने वाले भजन संध्या कार्यक्रम को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। 

आगरा: ताजमहल की टिकट दर को बढ़ाने का विरोध गाइड नहीं करेंगे। इसको लेकर एडीए कार्यालय में बैठक भी आयोजित की गई। कमिश्नर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसको लेकर सहमति बनी। जिसके बाद घरेलू पर्यटक की टिकट 10 रुपए बढ़ाकर  50 की जगह 60 रुपए की जाएगी। वहीं विदेशी पार्यटकों की टिकट दर 100 रुपए बढ़ाकर 1350 रुपए की जगह 1450 रुपए की जाएगी। 

आपको बता दें कि जयपुर हाउस स्थित विकास प्राधिकरण कार्यालय पर गाइड और पर्यटन से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ कमिश्नर की बैठक हुई। इस दौरान वहां एडीए उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पैंसिया, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों की भी मौजूदगी रही। बैठक में ताजमहल की टिकट दर को बढ़ाने के प्रस्ताव को शासन को भेजने पर भी सहमति बनी। इसी के साथ साफ हुआ कि इसका विरोध पर्यटन से जुड़ी संस्थाएं नहीं करेंगी। 

Latest Videos

ये शिकायतें कराईं गई दर्ज 
बैठक के दौरान टूरिस्ट गाइड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान ने जानकारी दी कि बैठक में शिल्पग्राम पार्किंग को लेकर भी शिकायत हुई। बताया गया कि यह पार्किंग समय पर नहीं खुली। शनिवार की सुबह भी पार्किंग 6.15 बजे खुली जबकि 5.30 बजे पर्यटक वहां पहुंच गए थे। जिसके बाद कमिश्नर ने इस संबंध में भी लिखित शिकायत मांगी। बताया गया कि वीआईपी पर्यटकों को लपकों द्वारा ताजमहल घुमाने की शिकायत की गई। इसको लेकर कमिश्नर की ओर से जांच के आदेश दिए गए। 
बैठक में 18 अप्रैल की भजन संध्या को लेकर भी निर्णय हुआ। यह आयोजन विश्व विरासत दिवस पर फतेहपुर सीकरी में होगा। इस दौरान भजन सम्राट अनूप जलोटा भक्ति धारा बहाएंगे। 

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुनी लोगों की फरियाद, इन समस्याओं पर ज्यादा ध्यान देने का दिया निर्देश

आगरा बवाल: पुलिस के पहरे के बीच तनाव भरी शांति, छत के पाइप से लेकर फ्रिज, एसी तक को उपद्रवियों ने किया स्वाहा

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो