महंगा हो सकता है ताज का दीदार: घरेलू टिकट पर 10 रुपए तो विदेशी टिकट पर 100 रुपए की बढ़ोत्तरी संभव

Published : Apr 17, 2022, 12:10 PM ISTUpdated : Apr 17, 2022, 12:11 PM IST
महंगा हो सकता है ताज का दीदार: घरेलू टिकट पर 10 रुपए तो विदेशी टिकट पर 100 रुपए की बढ़ोत्तरी संभव

सार

ताजमहल की टिकट दर बढ़ाने का विरोध गाइड की ओर से नहीं किया जाएगा। बैठक में इसको लेकर सहमति बन गई है। इसी के साथ इस बैठक में लपकों की समस्या को भी उठाया गया। फतेहपुर सीकरी में होने वाले भजन संध्या कार्यक्रम को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। 

आगरा: ताजमहल की टिकट दर को बढ़ाने का विरोध गाइड नहीं करेंगे। इसको लेकर एडीए कार्यालय में बैठक भी आयोजित की गई। कमिश्नर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसको लेकर सहमति बनी। जिसके बाद घरेलू पर्यटक की टिकट 10 रुपए बढ़ाकर  50 की जगह 60 रुपए की जाएगी। वहीं विदेशी पार्यटकों की टिकट दर 100 रुपए बढ़ाकर 1350 रुपए की जगह 1450 रुपए की जाएगी। 

आपको बता दें कि जयपुर हाउस स्थित विकास प्राधिकरण कार्यालय पर गाइड और पर्यटन से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ कमिश्नर की बैठक हुई। इस दौरान वहां एडीए उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पैंसिया, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों की भी मौजूदगी रही। बैठक में ताजमहल की टिकट दर को बढ़ाने के प्रस्ताव को शासन को भेजने पर भी सहमति बनी। इसी के साथ साफ हुआ कि इसका विरोध पर्यटन से जुड़ी संस्थाएं नहीं करेंगी। 

ये शिकायतें कराईं गई दर्ज 
बैठक के दौरान टूरिस्ट गाइड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान ने जानकारी दी कि बैठक में शिल्पग्राम पार्किंग को लेकर भी शिकायत हुई। बताया गया कि यह पार्किंग समय पर नहीं खुली। शनिवार की सुबह भी पार्किंग 6.15 बजे खुली जबकि 5.30 बजे पर्यटक वहां पहुंच गए थे। जिसके बाद कमिश्नर ने इस संबंध में भी लिखित शिकायत मांगी। बताया गया कि वीआईपी पर्यटकों को लपकों द्वारा ताजमहल घुमाने की शिकायत की गई। इसको लेकर कमिश्नर की ओर से जांच के आदेश दिए गए। 
बैठक में 18 अप्रैल की भजन संध्या को लेकर भी निर्णय हुआ। यह आयोजन विश्व विरासत दिवस पर फतेहपुर सीकरी में होगा। इस दौरान भजन सम्राट अनूप जलोटा भक्ति धारा बहाएंगे। 

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुनी लोगों की फरियाद, इन समस्याओं पर ज्यादा ध्यान देने का दिया निर्देश

आगरा बवाल: पुलिस के पहरे के बीच तनाव भरी शांति, छत के पाइप से लेकर फ्रिज, एसी तक को उपद्रवियों ने किया स्वाहा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: डेड, डुप्लीकेट और मिसिंग वोटर पर सर्जिकल स्ट्राइक! 3 करोड़ नाम हट सकते हैं
मेरठ से प्रयागराज बस 8 घंटे! गंगा एक्सप्रेसवे खुलते ही बदल जाएगा सफर!