सार

आगरा के रुनकता में तीन घरों के तोड़फोड़ के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। दहशत के चलते गलियों में सन्नाटा अभी भी देखा जा सकता है। पुलिस और पीएसी का पहरा लगा हुआ है। जिन घरों को फूंका गया वहां तबाही का मंजर देखा जा सकता है। 

गौरव शुक्ला

आगरा: रुनकता में तीन घरों में तोड़फोड़ और आगजनी के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। लेकिन गलियों में सन्नाटा अभी भी देखा जा सकता है। सड़कों पर पुलिस और पीएसी के पहरे के बीच तनाव भरी शांति दिख रही है। शनिवार को दोपहर के बाद कुछ चंद दुकाने खुली नजर आईं और लोग सामान लेने के लिए निकले। जिन घरों को फूंक दिया गया था उनके अंदर तबाही का मंजर साफ दिखाई दिया। सारा घरेलू सामान जलकर खाक हो चुका था। उपद्रवियों ने बेड, सोफा, चारपाई, फ्रिज, एसी सब कुछ आग के हवाले कर दिया था। 

कस्बे से 22 वर्षीय एमएससी की छात्रा 11 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। जिसके बाद परिजनों ने व्यापारी मोहल्ले के साजिद के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया। जिम संचालक साजिद युवती को लेकर दिल्ली गया। सबसे पहले उसने हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम साहिल रखा और फिर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। 13 अप्रैल को छात्रा दिल्ली से बरामद की गई। हालांकि आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका। इसके बाद पुलिस छात्रा को लेकर आगरा गई। 14 अप्रैल को बयान दर्ज करने के बाद उसे आशा ज्योति केंद्र भेजा गया। 

पंचायत के बाद दिखा बवाल 
शुक्रवार को हाट बाजार में पंचायत का आयोजन किया गया था। इस पंचायत में युवती को परिजनों को सौंपने और उसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की गई। जिसके बाद ही उपद्रवियों ने आरोपी साजिद के घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसी के बाद घर को आग के हवाले कर दिया गया। यही नहीं उसके भाई मुजाहित और चाचा रहीस के घर को भी आग लगा दी गई। जिम के सामान को भी पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। 

बताया गया कि साजिद के मकान में 5 परिवार रह रहे थे। मकान के आगे के हिस्से में साजिद, पीछे के हिस्से में वकील, चाचा रहीस, शकील और अकील रहते थे। जैसे ही साजिद के खिलाफ युवती को लेकर जाने का मुकदमा दर्ज हुआ तो परिवार के लोग भी वहां से चले गए। सभी के कमरों पर ताला लगा हुआ था। लेकिन जब उपद्रवी वहां पहुंचे तो उन्होंने सभी के घरों में तोड़फोड़ की। 

छत के पाइप से लेकर बेड, सोफा, फ्रिज, एसी तक सब स्वाहा 
उपद्रवियों ने छत से जो पानी के पाइप आ रहे थे उनको तक नहीं छोड़ा। बेड, सोफा, चारपाई, फ्रिज, एसी सभी में तोड़फोड़ की गई। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना के बाद से आरोपित के परिवार के लोग भी मोहल्ले में नहीं आए। बेवजह ही उनके घरों को निशाना बनाया गया। 

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुनी लोगों की फरियाद, इन समस्याओं पर ज्यादा ध्यान देने का दिया निर्देश

युवती को अगवा करने के बाद भीड़ ने फूंका आरोपी का घर, रुनकता में भड़की आग