
आगरा: जनपद से बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां भतीजे ने अपनी चाची को कमरे में बंद कर चाकू घोंप कर उसकी हत्या कर दी। मामला आगरा के थाने चित्राहाट के शाहपुर ब्राह्मण गांव का है। देर रात को भतीजे ने चाची को मराने के बाद अपने पेट में भी चाकू घोंप ली। घटना के बाद रात तकरीबन 3 बजे महिला की मौत हो गई। मृतक के भाई ने युवक समेत परिवार के अन्य लोगों पर हत्या का केस दर्ज कराया है।
पुलिस के आने पर दरवाजा तोड़ा गया
पुलिस ने बताया कि भतीजे विकास ने दोपहर करीब 12 बजे अपनी चाची मंजू देवी पत्नी सुभाष चंद्र को कमरे में बंद कर दिया था। शाम 7 बजे परिजनों के कई बार कहने पर दरवाजा न खोलने पर पुलिस को बुलाया गया। दरवाजा तोड़ा गया तो मंजू देवी फर्श पर खून से लथपथ पड़ी मिली वहीं, विकास के पेट में चाकू धंसा हुआ था।
विकास की मानसिक हालत ठीक नहीं
पुलिस ने तुरंत दोनों को बाह सीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन यहां से दोनों को एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। करीब रात 3 बजे मंजू देवी की मौत हो गई। जबकि विकास की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि विकास की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, फिलहाल इस मामले में अभी कोई और वजह सामने नहीं आई है। वहीं, पुलिस ने विकास के अलावा उसकी दादी व पिता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। वहीं घायल आरोपी ने पूछताछ में कहा कि दिमाग पर गर्मी चढ़ गई थी इसीलिए इतनी बड़ी घटना हो गई। जब उसे अपनी गलती का अहसास हुआ तो उसने खुद को भी चाकू मार लिया।
तीन माह पहले पत्नी को था भगाया
आरोपी की शादी एक साल पहले ही हुई थी। उसके दो बच्चे सृष्टि औऱ आरव है, इनकी उम्र दो और एक साल है। आस-पास के लोगों ने बताया कि आरोपी ने पांच माह पहले उसे भी पीटकर घर से बाहर निकाल दिया था। उसके बाद से ही वह मायके में रह रही है।
लखीमपुर में घर में सो रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, बहु ने ससुर के लिए उठाया बड़ा कदम
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।