गोरखपुर: रंजिश में दो भाइयों पर फायरिंग से क्षेत्र में मचा हड़कंप, आरोपियों ने असलहा लहराते हुए दी ऐसी धमकी

Published : Aug 13, 2022, 02:54 PM ISTUpdated : Aug 13, 2022, 02:55 PM IST
गोरखपुर: रंजिश में दो भाइयों पर फायरिंग से क्षेत्र में मचा हड़कंप, आरोपियों ने असलहा लहराते हुए दी ऐसी धमकी

सार

गोरखपुर में पुरानी रंजिश के चलते मनबढ़ों ने दो भाइयों को गाली देते हुए फायरिंग शुरु कर दी। पीड़ित ने घटना की सूचना डायल 112 पर देते हुए कहा कि आरोपियों से पुरानी रंजिश है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में युवकों ने सरेआम फायरिंग कर क्षेत्र में सनसनी फैला दी। पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद आरोपी असलहा लहराते हुए वहां से भाग निकले। गोरखपुर में गोरखनाथ के बनकटवा में पुरानी रंजिश के चलते दो भाइयों पर फायरिंग करते हुए आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। पीड़ित ने हत्या करने की कोशिश करने वाले आरोपियों के खिलाफ डायल 112 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

मनबढ़ों ने दो भाइयों पर की फायरिंग
गोरखनाथ के बनकटवा निवासी मिथलेश कुमार चौहान ने पुलिस को बताया कि वह रात में करीब 11 बजे अपने भाई के साथ घर के बाहर खड़े थे। तभी दो बाइक पर सवार चार आरोपियों ने दोनों भाइयों को गाली देते हुए फायरिंग शुरु कर दी। दोनों भाइयों ने घर में घुसकर अपनी जान बचाई। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए। भीड़ जमा होता देख चारो आरोपी भाग निकले। मामले की शिकायत मिलते ही एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई, सीओ गोरखनाथ फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

धमकी देते हुए आरोपी फरार
मिथिलेश ने पुलिस को पुरानी रंजिश की वजह से हुई घटना की जानकारी देते हुए गोरखनाथ के साकेतपुरी कालोनी निवासी महेश यादव, ग्रीन सिटी निवासी विवेक चतुर्वेदी, भाटी विहार निवासी मंगल चौहान और सिकरीगंज के ढे़बरा निवासी अविनाश शुक्ल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपी मिथिलेश को गाली देते हुए कह रहे थे कि किसी में इतना दम नहीं है जो उनसे सीना मिला सके। ऐसा करने वाले का अंजाम बहुत बुरा होगा। तभी आसपास के लोगों के जमा होने पर आरोपी बनकटवा गांव की ओर फरार हो गए।

चारो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े
हांलाकि पुलिस ने चारो आरोपियों को 7.65 बोर की पिस्टल, एक कारतूस व घटना में इस्तेमाल बाइक के साथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपियों में मंगल चौहान के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा पहले से दर्ज है।

गोरखपुर में झोलाछाप डॉक्टर ने 11वीं की छात्रा से की दरिंदगी, जानें क्या है पूरा मामला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी