लखीमपुर में घर में सो रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, बहु ने ससुर के लिए उठाया बड़ा कदम

Published : Aug 13, 2022, 02:37 PM IST
लखीमपुर में घर में सो रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, बहु ने ससुर के लिए उठाया बड़ा कदम

सार

यूपी के जिले लखीमपुर में शुक्रवार की रात एक अधेड़ की गोली मारकर अज्ञात ने हत्या कर दी। इस वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। मृतक की बहु ने ससुर की हत्या मामले में पुलिस को तहरीर दी है।

लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के जिले लखीमपुर खीरी में शुक्रवार की देर रात एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। मृतक की बहु ने अपने ससुर की हत्या को लेकर पुलिस में तहरीर दी है। शहर के पसगवां के गांव पनई में यह हादसा हुआ। मृतक की बहु अनुसार शुक्रवार की देर रात लगभग एक बजे फायर होने की आवाज सुनाई पड़ी जिससे घर में मौजूद अन्य लोगों की अचानक नींद खुल गई।

गोली की आवाज सुनकर दौड़े मृतक के परिजन
गोली की आवाज सुनते ही घर में मौजूद बहु प्रीति सहित पुत्र अवनीश व देवा और बेटी खुशबू उनके कमरे में पहुंचे तो देखा उनके पिता स्वामी दयाल खून से लथपथ अवस्था में दर्द से तड़प रहे थे। यह लोग उनके पास पहुंचे तो मृतक स्वामीदयाल के सीने में गोली लगने के निशान थे और खून बह रहा था। परिजनों ने 112 पुलिस समेत एम्बुलेंस को घटना की सूचना दी। घटना के कुछ समय बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो स्वामीदयाल दम तोड़ चुका था। हत्याकांड की सूचना मिलने के बाद कोतवाली निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने वारदात स्थल पर पहुंच कर पड़ताल शुरू की। 

पुलिस ने परिजनों और स्थानीय लोगों से की पूछताछ
मृतक की बहु प्रीति देवी पत्नी विपिन ने पुलिस को हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने मौके पर वारदात से जुड़े साक्ष्य जुटाए और घटनास्थल की सीज कर दिया। परिजन और स्थानीय लोगों से पुलिस ने हत्याकांड से संबंधित पूछताछ की लेकिन घटना का कोई कारण पता नहीं चल सका। इस मामले में पसगवां के कोतवाल निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की बहु प्रीति की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल घटना का कारण पता नहीं चल सका है। बहुत जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।

ललितपुर में ठेले पर मरीज को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए