आगरा: परीक्षा से पहले ही आउट हो गए दो प्रश्नपत्र, बड़े आराम से कॉलेज के बाहर हल करते पकड़े गए छात्र

Published : May 11, 2022, 03:38 PM IST
आगरा: परीक्षा से पहले ही आउट हो गए दो प्रश्नपत्र, बड़े आराम से कॉलेज के बाहर हल करते पकड़े गए छात्र

सार

आगरा में बीएससी के दो प्रश्नपत्र आउट होने का मामला सामने आया है। यहां कॉलेज के बाहर छात्र प्रश्नपत्रों को हल कर रहे थे। जिसके बाद उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। 

आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में बीएससी तृतीय वर्ष का प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने से पहले ही आउट हो गया। गणित और जंतु विज्ञान का प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले ही यह पर्चा आउट हुआ था। आगरा कॉलेज के बाहर छात्र झुंड में खड़े होकर प्रश्नों को हल कर रहे थे। उनके मोबाइल पर पेपर आया हुआ था।

परीक्षार्थियों के फोन पर आया था पेपर
आपको बता दें कि प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने बुधवार की सुबह 10.45 बजे परीक्षार्थियों को पकड़ा। परीक्षा 11.30 पर शुरू होनी थी। परीक्षार्थियों के फोन में पेपर पाया गया। इस पूरे मामले में तकरीबन 10 युवक पकड़े गए हैं। वहीं मामले में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जहां आरोपियों से पूछताछ की गई। इस मामले के सामने आने के बाद वहां हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन परीक्षार्थियों के पास प्रश्नपत्र कहां से आए।  

छात्रों की ओर से की गई थी शिकायत
मामले को लेकर आगरा कॉलेज के प्राचार्य अनुराग शुक्ल ने जानकारी दी कि पेपर आउट होने का मामला सामने आया है। यहां कई परीक्षार्थियों को पकड़कर उनके मोबाइल जब्त किए गए। यह प्रॉक्टोरियल बोर्ड के बाहर सड़क पर खड़े थे। जांच के बाद परीक्षार्थियों के मोबाइल पर बीएससी तृतीय वर्ष का गणित और जंतु विज्ञान के प्रश्नपत्र मिले हैं। उन्होंने बताया कि छात्रों के द्वारा यह जानकारी साझा की गई थी कि कुछ अराजकतत्व कहीं से पेपर पा जाते हैं। वह इन पेपरों को ब्लैक करते हैं। इसको लेकर ही सतर्कता बरती गई थी। प्राचार्य ने कहा कि प्रश्नपत्र लीक करने वालों के खिलाफ कठोर एक्शन लिया जाएगा। मामले में दोषी परीक्षार्थियों पर भी कार्रवाई होगी। 

मरीज की जान बचाने के लिए बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर, 9 मिनट में तय हुआ अपोलोमेडिक्स और एसजीपीजीआई के बीच का सफर

फिल्म जैसी है आगरा की रेप, अपहरण और शादी की कहानी, कोर्ट के फैसले से ठीक पहले लड़का-लड़की ने किया सभी को हैरान

बांदा की इस अनोखी बारात को गुजरता देख याद आ गया दशकों पुराना कल्चर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त