आगरा: परीक्षा से पहले ही आउट हो गए दो प्रश्नपत्र, बड़े आराम से कॉलेज के बाहर हल करते पकड़े गए छात्र

आगरा में बीएससी के दो प्रश्नपत्र आउट होने का मामला सामने आया है। यहां कॉलेज के बाहर छात्र प्रश्नपत्रों को हल कर रहे थे। जिसके बाद उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। 

Gaurav Shukla | Published : May 11, 2022 10:08 AM IST

आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में बीएससी तृतीय वर्ष का प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने से पहले ही आउट हो गया। गणित और जंतु विज्ञान का प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले ही यह पर्चा आउट हुआ था। आगरा कॉलेज के बाहर छात्र झुंड में खड़े होकर प्रश्नों को हल कर रहे थे। उनके मोबाइल पर पेपर आया हुआ था।

परीक्षार्थियों के फोन पर आया था पेपर
आपको बता दें कि प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने बुधवार की सुबह 10.45 बजे परीक्षार्थियों को पकड़ा। परीक्षा 11.30 पर शुरू होनी थी। परीक्षार्थियों के फोन में पेपर पाया गया। इस पूरे मामले में तकरीबन 10 युवक पकड़े गए हैं। वहीं मामले में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जहां आरोपियों से पूछताछ की गई। इस मामले के सामने आने के बाद वहां हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन परीक्षार्थियों के पास प्रश्नपत्र कहां से आए।  

Latest Videos

छात्रों की ओर से की गई थी शिकायत
मामले को लेकर आगरा कॉलेज के प्राचार्य अनुराग शुक्ल ने जानकारी दी कि पेपर आउट होने का मामला सामने आया है। यहां कई परीक्षार्थियों को पकड़कर उनके मोबाइल जब्त किए गए। यह प्रॉक्टोरियल बोर्ड के बाहर सड़क पर खड़े थे। जांच के बाद परीक्षार्थियों के मोबाइल पर बीएससी तृतीय वर्ष का गणित और जंतु विज्ञान के प्रश्नपत्र मिले हैं। उन्होंने बताया कि छात्रों के द्वारा यह जानकारी साझा की गई थी कि कुछ अराजकतत्व कहीं से पेपर पा जाते हैं। वह इन पेपरों को ब्लैक करते हैं। इसको लेकर ही सतर्कता बरती गई थी। प्राचार्य ने कहा कि प्रश्नपत्र लीक करने वालों के खिलाफ कठोर एक्शन लिया जाएगा। मामले में दोषी परीक्षार्थियों पर भी कार्रवाई होगी। 

मरीज की जान बचाने के लिए बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर, 9 मिनट में तय हुआ अपोलोमेडिक्स और एसजीपीजीआई के बीच का सफर

फिल्म जैसी है आगरा की रेप, अपहरण और शादी की कहानी, कोर्ट के फैसले से ठीक पहले लड़का-लड़की ने किया सभी को हैरान

बांदा की इस अनोखी बारात को गुजरता देख याद आ गया दशकों पुराना कल्चर

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?