आगरा: ताजमहल के गार्डन में नमाज पढ़े जाने का वीडियो हुआ वायरल, हिंदू संगठनों ने बताया साजिश

Published : Nov 21, 2022, 12:42 PM IST
आगरा: ताजमहल के गार्डन में नमाज पढ़े जाने का वीडियो हुआ वायरल, हिंदू संगठनों ने बताया साजिश

सार

यूपी के आगरा स्थित ताजमहल में नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आया है। नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं पुरातत्व विभाग ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात की है।

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित दुनिया का सातवां अजूबा ताजमहल अक्सर विवादों में घिरा रहता है। बता दें कि एक बार फिर ताजमहल में नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवादों को फिर से हवा मिल गई। बीते रविवार को ताजमहल के अंदर नमाज पढ़ी गई है। वीडियो सामने आने के बाद पुरातत्व विभाग ने मामले की जांच करना शुरूकर दिया है। वहीं हिंदूवादियों ने इस मामले को साजिश बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। ताजमहल के अंदर किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधियां करने पर रोक है। शुक्रवार को ही ताजमहल के अंदर स्थित शाही मस्जिद में स्थानीय लोग नमाज पढ़ सकते हैं।

जांच के बाद होगी मामले पर कार्रवाई
इसके अलावा रमजान के महीने में और ईद-बकरीद के मौके पर सुबह के समय नमाज अता करने पर छूट है। बता दें कि रविवार को ताजमहल के अंदर गार्डन में महिला-पुरुष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में मुस्लिम व्यक्ति सिर पर टोपी लगाकर नमाज पढ़ता दिखाई दे रहा है। वहीं महिला उस व्यक्ति के पास में बैठी हुई है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुरातत्व विभाग और सीआईएसएफ में हड़कंप मच गया। पुरातत्व अधीक्षक राजकुमार पटेल ने वायरल वीडियो की जांच कर मामले पर कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं बिना अनुमति के ताजमहल में नमाज पढ़ने का मामला सामने आने के बाद हिंदूवादियों में जबरदस्त नाराजगी है।

हिंदूवादियों ने किया विरोध
वहीं अखिल भारत हिंदुमहासभा की ब्रज प्रांत महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मीना दिवाकर ने आज यानि कि सोमवार को पुरातत्व विभाग को घेरने की बात कही है। मीना दिवाकर ने कहा कि जब वह तेजोमहालय की पूजा करने जाती हैं तो उनको रोक दिया जाता है। भगवा पहन कर ताजमहल में प्रवेश नहीं लेने दिया जाता है। अगर लड्डू गोपाल को साथ लेकर जाओ तो कहा जाता है कि उनको बाहर छोड़कर आओ। वहीं दूसरी ओर लोगों को ताजमहल के अंदर नमाज पढ़ने दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर पुरातत्व विभाग लोगों को नहीं रोक पा रहा है तो वह खुद लठ लेकर सुरक्षा करेंगी। इससे पहले हैदराबाद के 4 पर्यटकों ने ताजमहल में नमाज पढ़ी थी। जिसके बाद मामले ने खूब तूल पकड़ा था।

आगरा: प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया यूपी पुलिस का सिपाही, जासूस बनी पत्नी ने दोनों को ऐसे सिखाया सबक

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का स्किल्ड यूपी मॉडल सफल: युवा बने आत्मनिर्भर, महिलाएं बनीं आर्थिक शक्ति
यूपी में किसानों की लगी लॉटरी, CM योगी के ऐलान से खुश हो गए अन्नदाता