मोहब्बत की निशानी ताजमहल से इन 5 गांवों के लोग करते हैं नफरत, वजह जानकर लोग भी हुए हैरान

ताजमहल अपनी खूबसूरती के लिए विश्व में प्रसिद्ध है। हालांकि आगरा के पांच गांवों के लोग इससे नफरत करते हैं। इस नफरत के पीछे का कारण सुरक्षा इंतेजामात हैं जिसके चलते उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

आगरा: पूरे विश्व में ताजमहल अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है। हालांकि इस मोहब्बत की अनमोल धरोहर से पांच गांव के लिए नफरत करते हैं। इसके पीछे की वजह भी हैरान करने वाली है। इसका कारण है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी के बाद ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था को और भी चाक चौबंद कर दिया गया है। लिहाजा इस गांवों के पास रहने वाले परिवारों को रोजाना खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां बिना पास के किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं है। यदि कोई रिश्तेदार भी आता है तो उसे प्रवेश दिलाना किसी जंग से कम नहीं है। यही नहीं यहां गांवे में शादी के लिए रिश्ते भी नहीं आ रहे हैं। इसकी वजह से 40-45 फीसदी युवा अभी भी कुंवारे हैं। लिहाजा उन्हें ताजमहल की खूबसूरती रास नहीं आ रही है। 

ताजमहल के ठीक बगल से गुजरता है इन गांवों का रास्ता 
दरअसल यहां के पांच गांव गढ़ी वंगस, नगला पेमा, कलपी नगला, अहमद बुखारी का रास्ता ताजमहल के ठीक बगल से गुजरता है। सुरक्षा के मद्देनजर इस गांव की ओर जाने वाले व्यक्तियों को पास की आवश्यकता होती है। गांव के अधिकतर लोगों ने इसे बनवा रखा है। हालांकि जब उनके रिश्तेदार आते हैं तो उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है। चेक प्वॉइंट पर खुद जिसके घर में रिश्तेदार आता है उसे बुलाया जाता है। फिर उसेक बाद ही बाहरी व्यक्ति को गांव में प्रवेश की अनुमति मिलती है। 

Latest Videos

ग्रामीण करते हैं इस इमारत से नफरत 
स्थानीय लोगों को अब यह तक कहते सुना जाता है कि काश यह इमारत उनके गांव के आस-पास न होती। जिन पांच गांवों का रास्ता ठीक इसके बगल से जाता है उनकी आबादी 20 से 25 हजार है। इससे सभी को निकलने में दिक्कत होती है। किसी के घर में मांगलिक कार्यक्रम में भी रिश्तेदार नहीं पहुंच पाते हैं। यहां तक कोई अपने घर में कार्यक्रम का कार्ड भी देने यहां आता है तो उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

आगरा: ताजमहल के 22 कमरों में है कई राज, जानिए क्या है इस विवाद की पूरी कहानी

लखनऊ में 400 वर्षों से भी अधिक पुरानी है बड़े मंगल की परंपरा, जानिए इस बार क्या रहेगा खास

गोरखपुर: क्षय रोग से ग्रसित एक हजार मरीजों को मुख्यमंत्री योगी ने किया अक्षयपात्र राशन किट का वितरण

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts