पत्नी ने पति और जेठ पर दुष्कर्म करने के लगाए गंभीर आरोप, पुलिस की जांच के बाद सामने आया सच

टूंडला में महिला ने रेलकर्मी पति और जेठ पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि महिला पहले से ही शादीशुदा है। वह पहले पति को बिना तलाक दिए रेलकर्मी के साथ रह रही थी। यह सब पुलिस की जांच में सामने आया है।

आगरा: उत्तर प्रदेश के जिले फिरोजाबाद के टूंडला में रेलकर्मी पर उसकी पत्नी ने कई गंभीर आरोप लगाए है। पत्नी ने दुष्कर्म और अप्राकृतिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। इस पर पुलिस ने जांच शुरू की तो पत्नी पहले से ही शादीशुदा निकली। महिला पति को तलाक दिए बिना ही रेलकर्मी के साथ रहना चाहती है जबकि रेलकर्मी बिना तलाक दिए उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता। वहीं रेलकर्मी का आरोप है कि उसे फंसाने के लिए पत्नी ने उसपर झूठा आरोप लगाया है।

आठ साल पहले ही पति ने छोड़ दिया था
हाथरस के थाना सादाबाद क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता ने पुलिस को तहरीर में कहा था कि टूंडला क्षेत्र के रेलकर्मी से उसका विवाह विगत 17 फरवरी 2018 को हुआ था। शादी के बाद वह टूंडला रेलवे कॉलोनी स्थित सरकारी आवास में पति के साथ रह रही थी। इस बीच रेलकर्मी से उसे एक बेटी भी हुई। महिला ने आरोप लगाया कि करीब आठ साल पहले ही पति ने छोड़ दिया और उसे तलाक देने की धमकी देने लगा।

Latest Videos

रेलकर्मी और महिला दोनों पहले से है शादीशुदा
महिला ने आरोप लगाया कि 16 मई 2022 की रात पति ने अपने बड़े भाई (जेठ) के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। अप्राकृतिक संबंध बनाने की कोशिश की तो वह बेहोश हो गई। महिला जब होश में आई तो उसने पिता को पूरा घटनाक्रम बताया। इस पर शनिवार को पुलिस में तहरीर दी गई। थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जिसमें पता चला है कि रेलकर्मी और महिला दोनों पहले से ही शादीशुदा हैं।

महिला सर्विस रिकॉर्ड में चाहती है अपना नाम
रेलकर्मी की पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी है। जबकि महिला ने पहले पति को बिना तलाक दिए  ही रेलकर्मी से कोर्ट मैरिज कर ली थी। साथ ही रेलकर्मी के सर्विस रिकॉर्ड में अपना नाम चाहती है जबकि उसने पहले पति को अभी तक तलाक नहीं दिया है। साथ ही पहले पति के संपर्क में है। रेलकर्मी चाहता है कि पूर्व पति को तालाक दे तो वह उसे न सिर्फ उसे पत्नी के रूप में रखेगा। पूरी जांच के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

रिटायर्ड रेलवे अधिकारी मर्डर मामले में जांच में जुटी पुलिस, लगातार दबिश जारी

लॉकडाउन में बिछड़े थे प्रेमी युगल, एक साल बाद पुलिस की मदद से हुआ मिलन, जानिए पूरी कहनी

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!